28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसडीआरएफ ने किया सर्च अभियान, 24 घण्टे बाद मिला नदी में युवक का शव

नेगडिया पुलिया क्षेत्र में बनास नदी में करीब 24 घण्टे तक चले एसडीआरएफ के सर्च अभियान के बाद लापता युवक का शव बरामद हुआ।  

2 min read
Google source verification
एसडीआरएफ ने किया सर्च अभियान, 24 घण्टे बाद मिला नदी में युवक का शव

एसडीआरएफ ने किया सर्च अभियान, 24 घण्टे बाद मिला नदी में युवक का शव

देवली. एसडीआरएफ की टीम ने नेगडिया पुलिया क्षेत्र में बनास नदी से लापता युवक का शव निकाला है। करीब 24 घण्टे तक चले सर्च अभियान के बाद युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। थाने में मृग में मामला दर्ज कर लिया गया है। थानाधिकारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि मृतक खात्याहाली थाना घाड़ निवासी सुनील (22) पुत्र बन्ना लाल मीणा है।

बन्नालाल ने पुत्र के लापता होने पर गत 28 अगस्त को बनास नदी में डूबने की आशंका जताई थी। उसने बताया था कि वह घर से मोटरसाइकिल लेकर अपने पथरी की बीमारी की दवाई लेने के लिए मालपुरा गया था जो दवाई लेकर वापस डाबर गांव अपनी बुआ के पास मिलने आया था। उसके बाद व मोटरसाइकिल लेकर डाबर से खात्याहाली के लिए रवाना हुआ था जो घर नहीं आया।

उसकी मोटरसाइकिल नेगडिय़ा पुलिया के बीच खडी हुई मिली थी। इसके बाद परिवार वाले व पुलिस ने बनास नदी में डूबने की आशंका को लेकर मंगलवार सुबह एसडीआरएफ की टीम को नदी में तलाश को लेकर बुलाया। लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह सर्च अभियान में युवक का शव नदी के पानी में नेगडिया पुलिया से कुछ दूर मिल गया।

जिसकी शिनाख्त परिजनों ने सुनील के रूप में की। पानी भरने से शव फूल गया। पानी के ऊपर आते ही तलाशी में जुटी एसडीआरएफ टीम उसे किनारे लेकर आई उसे देखते ही परिजन बिलख पड़े। पुलिस के अनुसार युवक परिवार में इकलौता एवं अविवाहित था। जिसकी मौत नदी में डूबने के कारण हुई है।

झाडिय़ों में अचेत मिला युवक, जयपुर रैफर

टोंक. केन्द्रीय बस स्टैंड के सामने होटल के समीप बुधवार को पुरानी टोंक थाना पुलिस को एक युवक अचेत अवस्था में मिला। पुलिस ने उसे सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया। पुरानी टोंक थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब 25 वर्ष है। उसने नीली ङ्क्षजस व हरे रंग की टी शर्ट पहनी हुई है। उसके हाथ पर अंग्रेजी में एमजे लिखा हुआ है। उन्होंनेे बताया कि किसी ने पुलिस कंट्रोल रूप पर सूचना दी कि झाडिय़ों में एक जना पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची ने उसे सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जयपुर रैफर करदिया।