एसडीआरएफ ने किया सर्च अभियान, 24 घण्टे बाद मिला नदी में युवक का शव
टोंकPublished: Aug 31, 2023 03:07:04 pm
नेगडिया पुलिया क्षेत्र में बनास नदी में करीब 24 घण्टे तक चले एसडीआरएफ के सर्च अभियान के बाद लापता युवक का शव बरामद हुआ।


एसडीआरएफ ने किया सर्च अभियान, 24 घण्टे बाद मिला नदी में युवक का शव
देवली. एसडीआरएफ की टीम ने नेगडिया पुलिया क्षेत्र में बनास नदी से लापता युवक का शव निकाला है। करीब 24 घण्टे तक चले सर्च अभियान के बाद युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। थाने में मृग में मामला दर्ज कर लिया गया है। थानाधिकारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि मृतक खात्याहाली थाना घाड़ निवासी सुनील (22) पुत्र बन्ना लाल मीणा है।