scriptSDRF took out the body of a youth drowned in the river | एसडीआरएफ ने किया सर्च अभियान, 24 घण्टे बाद मिला नदी में युवक का शव | Patrika News

एसडीआरएफ ने किया सर्च अभियान, 24 घण्टे बाद मिला नदी में युवक का शव

locationटोंकPublished: Aug 31, 2023 03:07:04 pm

Submitted by:

pawan sharma

नेगडिया पुलिया क्षेत्र में बनास नदी में करीब 24 घण्टे तक चले एसडीआरएफ के सर्च अभियान के बाद लापता युवक का शव बरामद हुआ।

 

एसडीआरएफ ने किया सर्च अभियान, 24 घण्टे बाद मिला नदी में युवक का शव
एसडीआरएफ ने किया सर्च अभियान, 24 घण्टे बाद मिला नदी में युवक का शव
देवली. एसडीआरएफ की टीम ने नेगडिया पुलिया क्षेत्र में बनास नदी से लापता युवक का शव निकाला है। करीब 24 घण्टे तक चले सर्च अभियान के बाद युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। थाने में मृग में मामला दर्ज कर लिया गया है। थानाधिकारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि मृतक खात्याहाली थाना घाड़ निवासी सुनील (22) पुत्र बन्ना लाल मीणा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.