11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा क्या हुआ यहां पर कि धारा 144 बढ़ानी पड़ी, जाने इस खबर में

मालपुरा. दबडिय़ा नाडी की पाळ पर पत्थर की खान से निकली मिट्टी में मूल्यवान धातु की खोज करने वालों पर प्रशासन व पुलिस की ओर से लगाई गई धारा 144 की समयावधि को एक माह के लिए बढ़ा दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
tonk

मालपुरा. दबडिय़ा नाडी की पाळ पर प्रशासन व पुलिस की ओर से लगाई गई धारा 144 की समयावधि को एक माह के लिए बढ़ा दिया गया है।

मालपुरा. दबडिय़ा नाडी की पाळ पर पत्थर की खान से निकली मिट्टी में मूल्यवान धातु की खोज करने वालों पर प्रशासन व पुलिस की ओर से लगाई गई धारा 144 की समयावधि को एक माह के लिए बढ़ा दिया गया है।

अब पुरातत्व सर्वेक्षण जनपथ नई दिल्ली के महानिदेशक की ओर से नाडी क्षेत्र में सर्वेक्षण के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उपखण्ड अधिकारी सुखराम खोखर ने बताया कि नाडी की पाळ पर कथित सोना ढूंढने वाले ग्रामीण सिक्कों की खोज में खुदाई कर रहे थे। प्रशासन व पुलिस के आने पर वे छिप जाते थे।

लुकाछिपी के खेल को समाप्त करने व भीड़ को हटाने के लिए डिग्गी थाना पुलिस व पटवारी रामलाल की ओर से तहसीलदार व उपखण्ड अधिकारी को रिपोर्ट दी गई।

इस पर प्रशासन की ओर से गत 6 दिसम्बर को नाडी क्षेत्र के एक किलोमीटर दायरे में एक माह के लिए धारा 144 लागू कर आरएसी के जवान तैनात किए गए थे।

इसकी अवधि सोमवार को पूरी होने तथा मामले में पुरातत्व सर्वेक्षण जनपथ के महानिदेशक की ओर से सर्वेक्षण प्रस्तावित होने से धारा 144 की समयावधि को एक माह बढ़ाया गया है।

सौंपे तीन सिक्के

दबडिय़ा नाडी से निकाले गुप्तकालीन सोने के तीन सिक्के सोमवार को जानकीपुरा गांव के एक जने ने डिग्गी थाना पुलिस को सौंप दिए।

इससे मालखाने में इन सिक्कों की संख्या 162 हो गई है। थाना प्रभारी प्रेमसिंह नाथावत ने बताया कि पुलिस की ओर से सिक्कों की बरामदगी के लिए किए जा रहे विशेष प्रयास रंग ला रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image