
जेल में सुरक्षा: हाइमास्ट सोडियम लाइट होगी स्थापित, जिला कलक्टर ने दिया आश्वासन
जेल में सुरक्षा: हाइमास्ट सोडियम लाइट होगी स्थापित, जिला कलक्टर ने दिया आश्वासन
जिला कारागृह में हाइमास्ट सोडियम लाइट स्थापित की जाएगी। इसका आश्वासन जिला कलक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने दिया है। दरअसल मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने जिला कारागृह का निरीक्षण किया।
जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज ने बताया कि जिला कलक्टर की अगवानी कारागृह की सशस्त्र गार्ड द्वारा सलामी देकर की गई। इसके बाद जिला कलक्टर ने कारागृह का निरीक्षण किया गया व बंदियों से बातचीत कर भोजन, स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
बंदी भोजन शाला में बन रहे भोजन का निरीक्षण कर जांच की गई। सभी बंदियों ने कारागृह प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं से संतुष्टि व्यक्त की। जिला कलक्टर ने महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया, जहां महिला बंदियों से भोजन, स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाओं के संदर्भ में जानकारी ली।
महिला बंदियों ने भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं बताई। जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज ने जिला कलक्टर को जेल की समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने जेल की समस्त सुविधाओ के संबंध में संतुष्टि जाहिर की व जेल के शांत, स्वच्छ व हरे-भरे वातावरण की सराहना की।
जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज ने जिला कलक्टर से कारागृह में पर्याप्त रोशनी व्यवस्था के लिए कारागृह पर हाई मास्ट सोडियम लाइट स्थापित करने के लिए निवेदन किया।
इस पर जिला कलक्टर ने कारागृह पर शीघ्र ही हाइमास्ट सोडियम लाइट स्थापित करने का आश्वासन दिया। इस दौरान जेलर राजेश कुमार मीणा, चिकित्सा अधिकारी जसवंत चौधरी, मुख्य प्रहरी रामअवतार, अरुण यादव, बजरंग, रामदयाल, युवराज उपस्थित रहे।
Published on:
12 Dec 2023 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
