19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी के अभियुक्त को सुनाई तीन साल की सजा

चोरी के मामले में टोडारायसिंह न्यायालय ने एक अभियुक्त को तीन साल की सजा सुनाई है।  

2 min read
Google source verification
अभियुक्त को तीन साल की सजा

टोडारायसिंह. चोरी के मामले में टोडारायसिंह न्यायालय ने एक अभियुक्त को तीन साल की सजा सुनाई है।

टोडारायसिंह. चोरी के मामले में टोडारायसिंह न्यायालय ने एक अभियुक्त को तीन साल की सजा सुनाई है। सहायक अभियोजन अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त जनकपुरा थाना मालपुरा निवासी कमलेश उर्फ कमल्या मोग्या है। उन्होंने बताया कि 25 अप्रेल 2011 को देवपुरा निवासी नानूलाल पुत्र छोटूलाल मीणा ने घर में रखी अलमारी से सोने के जेवरात चोरी करने का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस ने मामले की जांच कर जनकपुरा थाना मालपुरा निवासी कमलेश उर्फ कमल्या मोग्या को गिरफ्तार किया तथा न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने कमलेश को दोषी माना और उसे तीन साल की सजा सुनाई। साथ ही उस पर 9 हजार रुपए का जुर्माना भी किया है।

किन्नर से मारपीट, रुपए छीने
उनियारा. कस्बे के वार्ड 13 में रहने वाली किन्नर पूजा ने मारपीट का मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया है। इसमें बताया कि गत 3 मार्च को सवाई माधोपुर की किन्नर शबनम, नूरी, सोनिया, सिन्नी उर्फ चूटकी उसके घर में घुस गई और बंधक बनाकर मारपीट की। वे उसके पास रखे 70 हजार रुपए एवं जेवरात भी ले गई।

जेब से निकाले 25 हजार
देवली. शहर स्थित एसबीआई बैंक में पटवा बाजार के व्यापारी की जेब में रखे 25 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। मामले में बंशीलाल मित्तल निवासी पटवा बाजार देवली ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह बुधवार को एसबीआई बैंक में अपने खाते में 25 हजार रुपए जमा कराने गया,

लेकिन वहां मौजूद बैंककर्मी ने व्यापारी का खाता आधार से लिंक नहीं होने की बात कही। इस पर व्यापारी 25 हजार अपनी जेब में रखकर बैंक के अन्य काउण्टर पर खाता लिंक की जानकारी करने गया। इस बीच किसी ने उसकी जेब में रखे 25 हजार रुपए पार कर लिए।

नासिरदा से अपहृत बालिका को जल्द करो तलाश: ग्रामीण
टोंक. नासिरदा से अपहृत हुई बालिका को पुलिस तीन दिन बाद भी नहीं तलाश पाई। ऐसे में बालिका के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपितों को गिरफ्तार करने तथा बालिका को दस्तयाब करने की मांग की है। इसमें बताया कि आरोपित मनीष तथा पुपेन्द्र गत 3 मार्चको 11 वर्षीय बालिका का अपहरण कर ले गए। इसकी रिपोर्ट देवली थाने में दर्ज करार्ई गई। परिजनों का कहना है कि आरोपित नासिरदा गांव में ही घूम रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस आरोपितों को नहीं पकड़ रही है।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग