18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: स्काऊट गाइड परीक्षा में सेवा कार्य को ही मानव का सबसे बड़ा धर्म बताया

स्काउट गाइड स्थानीय संघ की ओर से द्वितीय व तृतीय सोपान जांच शिविर में स्काऊट गाइड ने परीक्षा में भाग लिया।  

2 min read
Google source verification
 स्काउट-गाइड

लाम्बाहरिसिंह में आयोजित जांच शिविर में झण्डे को सलामी देते स्काउट-गाइड

लाम्बाहरिसिंह. मोरला रोड स्थित केशव वाटिका में स्काउट गाइड स्थानीय संघ की ओर से द्वितीय व तृतीय सोपान जांच शिविर में शुक्रवार को स्काऊट गाइड ने परीक्षा में भाग लिया। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर रामबाबू विजयवर्गीय ने झण्डारोहण कर विधिवत शुरुआत की। सहायक जिला कमिश्नर ने प्रार्थना सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा कार्य ही मानव का सबसे बड़ा धर्म बताया गया है।

संघ सह सचिव दिनेश कुमार साहू ने बताया कि परीक्षक पवन पालीवाल, मोहन लाल, भंवर लक्ष्कार, राजेश, किशन लाल ने कम्पास ज्ञान, पायरिंग, प्राथमिक सहायता, अनुमान लगाना, मानचित्र ज्ञान समेत अन्य विषय पर स्काउट-गाइड की परीक्षा लेकर जांच की। सहायक जिला कमिश्नर ने प्रार्थना सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा कार्य ही सबसे बडा धर्म है, उन्होंने मानव, सेवा, समाज सेवा, देश सेवा समेत पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित करने की बात कही,

संघ सह सचिव दिनेश कुमार साहू ने बताया कि परीक्षक पवन पालीवाल, मोहन लाल, भंवर लक्ष्कार, राजेश, किशन लाल ने कम्पास ज्ञान,पायायरिंग, प्राथमिक सहायता, अनुमान लगाना, मानचित्र ज्ञान समेत अन्य विषय पर स्काउट-गाइड की परीक्षा लेकर जांच की, साथ ही बताया कि शिविर में कस्बे समेत क्षेत्र के बारह राजकीय विद्यालयों के दस दर्जन से अधिक स्काउट-गाइड उपस्थित थे।

अध्यापिका मंच की बैठक

टोडारायसिंह. सर्वशिक्षा अभियान के तहत अजीमप्रेमजी फाउण्डेशन टोडारायसिंह की ओर से अध्यापिका मंच की बैठक हुई। इसमें अध्यापिका मंच के उद्देश्य व कार्य, विद्यालय में बालिका शिक्षा एवं समाज में शिक्षा के प्रयास तथा सामाजिक बुराईयों पर चर्चा की गई। इस दौरान सत्यमेव जयते द्वारा फिमेल कोरटेज वीडियो का प्रदर्शन किया गया।

इसके माध्यम से समाज में शिक्षा के उद्देश्य की पूर्ति, भ्रूण हत्या, शिक्षा के अभाव के साथ शिक्षा की समझ पर चर्चा की गई। अतिथियों ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। बैठक में बीईईओ फजरुद्दीन खान, उमालता शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, किरण पाटीदार, फाण्उडेशन से जितेन्द्र, प्रमोद ने भी विचार व्यक्त किए।