18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: जैन सोश्यल ग्रुप की नवीन कार्यकारिणी को दिलाई शपथ, मानव सेवा को बताया सर्वोपरी

कार्यकारिणी के सदस्यों को नॉर्दन रीजन चैयरमेन सी. एस. जैन द्वारा पद की शपथ दिलाई गई।  

2 min read
Google source verification
शपथ ग्रहण समारोह

मालपुरा में शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेते जैन सोश्यल ग्रुप की नवीन कार्यकारिणी के सदस्य।

मालपुरा. टोंक विधायक अजीत मेहता ने कहा कि दूसरों की सेवा करना हमारा परम धर्म है। सभी समाज पर सेवा का कार्य करते है, लेकिन जैन समाज के लोगों द्वारा की जाने वाली सेवा की एक अलग ही पहचान है। विधायक मेहता ने यह बात बृजलालनगर स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित जैन सोश्यल ग्रुप के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि पद से कही।

उन्होंने कहा कि सेवा के क्षेत्र में जैन सोश्यल ग्रुप का विशेष योगदान रहा है तथा सभी सदस्यों को सेवा कार्य में हमेशा तत्पर रहना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए नॉर्दन रीजन चैयरमेन सी. एस. जैन ने कहा कि जयपुर ग्रुप की ओर से मानव सेवा के क्षेत्र में अब तक 80 लोगों को प्रेरित कर उनके दैहिक शरीर को मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों के अनुसंधान के लिए दान किया गया है।

पूर्व अध्यक्ष राजस्थान जैन सभा सुभाष चन्द जैन, सूर्यप्रकाश छाबड़ा, संजय जैन, प्रवीण दीवान, केकड़ी नगर पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल, मालपुरा पालिकाध्यक्ष सपना टेमाणी, सरावगी समाज अध्यक्ष राजकुमार जैन ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर सत्र 2017-18 की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष उत्तम चंद जैन, सचिव दीपक जैन, उपाध्यक्ष हेमन्त, संयुक्त सचिव रितेश जैन, कोषाध्यक्ष जय कुमार जैन, सूचना मंत्री तरुण जैन सहित कार्यकारिणी के सदस्यों को नॉर्दन रीजन चैयरमेन सी. एस. जैन द्वारा पद की शपथ दिलाई गई। इससे पूर्व संस्थापक अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन ने वर्षभर ग्रुप की ओर से किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

मानवतावादी समाज का निर्माण ही लक्ष्य
टोंक. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दत्तवास, श्रीरामपूरा उर्फनयागांव एवं अरनिया में बुधवार को ‘मानवतावादी विश्व समाज’ के निर्माण की विचारधारा को लेकर बैठक हुई। इसमें आईपीएस किशन सहाय ने कहा कि अंधविश्वास, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, परम्परागत, धर्म विहीन, जातिविहीन, नस्लभेद, साहसी, स्वस्थ, शिक्षित और उच्च नैतिक मूल्यों वाले मानवतावादी विश्व समाज का निर्माण करना लक्ष्य होना चाहिए। बैठक में लालचंद, लोकेश, सीताराम गुर्जर, सावरिया सोनी, विनोद आदि थे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग