
मनोविकारों को छोडऩे का दिया संदेश, अमृत कलश के साथ निकाली शिव ध्वज ओर कलश यात्रा
ब्रह्माकुमारीज राजयोग साधना केन्द्र टोडारायसिंह की ओर से स्वेत वस्त्र धारणी माताएं बहनें सिर पर ज्ञान का अमृत कलश के साथ शिव ध्वज लेकर निकली तो देखने वाला हर कोई भाव विभोर हो गया। शहरवासी तिलक लगाकर यात्रा पर खुशी से पुष्प वर्षा करने लगे। गौरतलब है कि 88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव के दौरान ब्रह्माकुमारीज राजयोग साधना केन्द्र टोडारायसिंह की ओर से कलश यात्रा निकाली गई थी। जिसका शुभारंभ राजयोग साधना केन्द्र पर परमात्मा शिव की याद में शिवध्वज फहराकर किया गया। शिव का दिव्य संदेश देते हुए हर्षोल्लास के साथ यात्रा दादू दयाल आश्रम पहुंची।
इस मौके पर टोंक सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अपर्णा दीदी ने कहा परमपिता परमात्मा शिव द्वारा दिए जा रहे हैं सत्य ज्ञान का नियमित रसपान करने से अर्थात जीवन में धारण करने से न सिर्फ हम मनोविकारों से मुक्त होते हैं बल्कि हम अपने आपकों दिव्यगुणों और आंतरिक शक्तियों से भी भरपूर कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि भगवान शिव को हम आंक धतूरा वैर आदि चढ़ाते हैं जिसकों हम कभी स्वीकार नहीं करते। वास्तव में आक धतूरे का मतलब अकड़ और धूर्तपन से हे जिन्हे परमात्मा शिव को अर्पित करना है। साथ ही आपसी वैरभाव को भूलकर सदा खुश रहना है और हर एक को खुशियां बाटनी है।
कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश चोपड़ा, पंचायत समिति टोडारायसिंह से ग्राम विकास अधिकारी सत्यवीर सिंह, सहायक अभियंता बीके ओमप्रकाश देवनानी, अतिरिक्त विकास अधिकारी परसराम चौधरी, जलदाय विभाग टोडारायसिंह के सहायक अभियंता मालाराम चौधरी एवं कनिष्ठ सहायक संघ के भूतपूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
इस मौके पर टोडारायसिंह सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने सभी अतिथियों व भाई बहनों का स्वागत सत्कार कर ईश्वरीय सौगात भेंट की ।
कार्यक्रम में टोंक से ब्रह्माकुमारी ऋतु दीदी, देवली से ब्रह्माकुमारी निर्मल दीदी निवाई से ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी सुनीता दीदी, बनेठा से अनीता दीदी, चौथ का बरवाड़ा से बीना दीदी, रानोली से शोभा दीदी आदि विभिन्न स्थानों से सेवा केंद्र से जुड़े भाई बहन व पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच, आधिकारी कर्मचारी,आसपास के सैकड़ों भाई बहन मौजूद रहे।
Published on:
16 Mar 2024 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
