
बदहाल मिला पार्क, ईओ ने कर्मचारियों को लगाई फटकार
निवाई. शहर के आकर्षण का केन्द्र शिवाजी पार्क बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जिले का सबसे बड़ा और आकर्षक शिवाजी पार्क इन दिनों बदहाल होता जा रहा है। शिवाजी पार्क में पानी के अभाव और सही देखरेख नहीं होने के कारण घास सूख गई है।
मुख्य द्वार के सामने फूलों की क्यारियां खाली पड़ी है। इससे शिवाजी पार्क उजड़ा हुआ नजर आ रहा है। शिवाजी पार्क के फव्वारे कई वर्षों से बंद है। इसी प्रकार पार्क में ऊपर की ओर बनाया गया स्विमिंग पुल पानी के अभाव में खराब हो चुका है। शुकवार को शिवाजी पार्क का अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी ने निरीक्षण किया और पार्क में अव्यवस्थाओं को लेकर नगरपालिका कर्मचारियों को निर्देश दिए।
ईओ डांगी ने पार्क का अवलोकन कर पाई गई अव्यवस्थाओं पर नगरपालिका के कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने ओपन जिम की सभी उपकरण का भी निरीक्षण किया। पार्क में जगह-जगह गंदगी के ढेर देखकर अधिशासी अधिकारी ने सफाई कर्मचारियों को फटकार लगाई। इधर. अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी का कहना है कि एक माह में शिवाजी पार्क पुन: अपने स्वरूप आ जाएगा। क्यारियों में फूल लगाए जाएंगे और फव्वारे भी ठीक करवाए जाएंगे।
अवैध देशी शराब के पव्वे जब्त
दूनी. घाड़ थाना क्षेत्र के भरनी स्थित थली मोड़ पर गश्त के दौरान पुलिस ने चार दर्जन से अधिक अवैध देशी शराब के पव्वे जब्तकर एक जने को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी भंवरलाल मीणा ने बताया कि आरोपी छावनी थाना पुरानी टोंक निवासी सुरेश पुत्र बजरंगलाल कीर है।
आरोपी प्लास्टिक थैले में अवैध देशी शराब के पव्वे लेकर जा रहा था। इसी दौरान गश्त कर रही पुलिस ने रोक तलाशी ली तो थैले में 53 देशी शराब के पव्वे मिले। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इधर, नयागांव स्थित बस स्टैण्ड के पीछे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते सांखना थाना मेहन्दवास निवासी नाथू लाल बैरवा, आमली-देवल्या निवासी राजूलाल बैरवा, नयागांव निवासी सूरजमल मीणा को गिरफ्तार उनके पास से एक हजार 560 रुपए एवं ताश पत्ती जब्त की है।
Published on:
13 Nov 2021 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
