
गलन बरकरार, अलाव बने सहारा
टोंक. जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों में सोमवार को भी गलन जारी रही। बादल छाए रहने से चलते तेज सर्दी का दौर जारी रहा। सुबह 12 बजे तक लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते रहे। दिनभर की गलन के बाद दोपहर को धूप निकलने से थोड़ी गलन कम होने से लोगों ने राहत महसूस की।
इससे पूर्व रविवार रात को भी मौसम में अधिक ठंडक घुली रही। गत दिनों से ही मौसम में आए इस बदलाव के चलते लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित रही। सुबह जल्दी कामकाज पर जाने वाले लोगों सर्दी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही दिनभर लोग गर्म कपडों में दुबके नजर आए।
लोगों ने सर्दी के बचाव के लिए दिन भर अलाव का सहारा लिया। सर्द हवाओं से निजात पाने के लिए खेतों में फसल की रखवाली करने वाले किसानों ने भी आग जलाकर सर्दी से बचाव किया।
सर्दी का असर बढ़ते ही चाय पकोड़ी के ठेलों पर भीड़ नजर आई। सर्दी के बढ़ते प्रकोप के कारण कृषि मण्डी के पास लगे तिब्बती बाजार व शहर के बाजारों में गर्म कपडों की दूकानों पर लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपडा़ें की खरीदारी करते रहे।
फसल शीतलहर की चपेट में
क्षेत्र में पिछले दिनों दो बार हुई ओलावृष्टि में रबी की अधिकतर फसलों को नुकसान पहुंचा है,वहीं दूसरी ओर बोई गई सब्जियां (फसलें) शीतलहर की चपेट में आकर नष्ट होती जा रही है।
मायूस किसान हर प्रकार से जतनकर अपनी फसलों को बचाने की जुगत करने में लगे है। तहसील क्षेत्र के बंथली कस्बा स्थित खेत में बोई टमाटर की फसल शीतलहर की चपेट में आने लगी तो किसानों ने टमाटर की फसल को घर से व बाजार से लाकर रंग-बिरंगी साडिय़ों से ढक़ा गया है।
Published on:
17 Jan 2022 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
