20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थानों-चौकियों में नफरी का टोटा: तामीलें ज्यादा, स्थायी वारंटी बढ़े

शहर के पुलिस थाना में लंबे समय से स्वीकृत नफरी की जगह स्टाफ कटौती हो रही है। देवली थाना एवं पनवाड़ व बीसलपुर पुलिस चौकी में स्वीकृत नफरी के आधे पद रिक्त ही गए है। बढ़ते अपराधों पर लगाम के लिए पर्याप्त पुलिस जाप्ते की जरूरत है, लेकिन यहां सर्वाधिक तामिले एवं स्थायी वारंट की संख्या ज्यादा होने व नफरी की कमी से गश्त भी होमगाड्र्स के सहयोग से की जा रही है।

2 min read
Google source verification
थानों-चौकियों में नफरी का टोटा: तामीलें ज्यादा, स्थायी वारंटी बढ़े

थानों-चौकियों में नफरी का टोटा: तामीलें ज्यादा, स्थायी वारंटी बढ़े

देवली. शहर के पुलिस थाना में लंबे समय से स्वीकृत नफरी की जगह स्टाफ कटौती हो रही है। देवली थाना एवं पनवाड़ व बीसलपुर पुलिस चौकी में स्वीकृत नफरी के आधे पद रिक्त ही गए है। बढ़ते अपराधों पर लगाम के लिए पर्याप्त पुलिस जाप्ते की जरूरत है, लेकिन यहां सर्वाधिक तामिले एवं स्थायी वारंट की संख्या ज्यादा होने व नफरी की कमी से गश्त भी होमगाड्र्स के सहयोग से की जा रही है। थाने पर स्वीकृत 40 में से करीब आधे पद रिक्त है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध रोकने के प्रति पूरा स्टाफ कब लगेगा। जबकि पोक्सो,स्थायी वारंटी समेत कई कार्यों में जाप्ते की जरुरत हमेशा रहती है।

अपराध बेलगाम बढऩे लगे :

देवली थाना के अलावा दो पुलिस चौकी पनवाड़ एवं बीसलपुर स्थापित है। थाना क्षेत्र दो जिलों की सीमाओं से जुड़ा है। यहां उपखंड मुख्यालय होने से ब्लॉक स्तरीय विभिन्न विभागों के कार्यालय, सीआइएसएफ, बीसलपुर बांध एवं हाइवे क्षेत्र होने से बड़े अधिकारी एवं वीआईपी का आवागमन से पुलिस सुरक्षा की मांग हमेशा रहती है, लेकिन लंबे समय से यहां स्वीकृत नफरी में लगातार कमी की जा रही है। इससे अपराध बेलगाम बढऩे लगे है। केकड़ी जिला बनने पर चार कांस्टेबल स्थानांतरित हो चुके हैं। इससे थाने पर करीब आधे पद रिक्त हो चुके है।

तामीलों के लिए स्टाफ नहीं

थाने में पोक्सो एक्ट, एससी-एसटी अपराध एवं अन्य राज्यों की तामीलेें आती है। साथ ही न्यायालय के स्थायी वारंट पर भी नफरी की कमी से समय पर कार्य नहीं हो पा रहे है। इससे लगातार कार्य का बोझ शेष स्टाफ पर बढऩे से ना अपराध पर लगाम लग पा रहा है और न वारंटियों के खिलाफ तामीलों का काम समय पर पूरा हो रहा है। अगर कोई थाने का स्टाफ अवकाश या तामील में जाता है तो अन्य काम ठप हो जाते है।

थाना एवं दोनों चौकियों में स्वीकृत नफरी आधी

वैसे तो पुलिस थाना देवली में पुलिस निरीक्षक समेत कुल 40 नफरी के पद स्वीकृत है। इसमें पुलिस निरीक्षक एक, उपनिरीक्षक दो, एएसआई के 9, हैड कांस्टेबल के 10, कांस्टेबल के 18 है। जबकि वर्तमान में एक उपनिरीक्षक, 7 एएसआई, 4 हैड कांस्टेबल तथा 7 कांस्टेबल के पद रिक्त है। इसी तरह पुलिस चौकी पनवाड़ में 5 पद में एक एएसआई, एक हैड कांस्टेबल तथा 3 कांस्टेबल होने चाहिए, लेकिन एक एएसआई तथा दो कानिस्टेबल के पद रिक्त है। बीसलपुर बांध चौकी पर भी आधा दर्जन पदों में से एएसआई व हैड कानिस्टेबल के एक-एक पद तथा कानिस्टेबल के दो पद रिक्त है।

होमगाड्र्स के भरोसे गश्त
थाने पर नफरी की कमी से होमगाड्र्स से कार्य लिया जा रहा है।थाने पर दिन में दो एवं रात्रि में एक होमगाड्र्स सेवाएं दे रहे है।गश्त के लिए पर्याप्त पुलिस नफरी नही होने पर होमगाड्र्स का सहयोग से कार्य चलाया जा रहा है।

इनका कहना है...
हां थाने के कुछ कांस्टेबल नए जिले केकड़ी में गए है और कुछ तबादले से अन्य थानों में लगे हैं। नफरी की कमी होने पर भी अपराधियों पर नजर रखकर लगातार अपराध पर कार्रवाई की जा रही है। - भंवरलाल वैष्णव, पुलिस निरीक्षक, देवली, थाना पुलिस भवन।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग