राजस्थान के टोंक जिले के पीपलू कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में जिलास्तरीय जूनियर-सीनियर वर्ग योगा ओलम्पियाड प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रधानाचार्य मधु सक्सेना ने बताया कि जूनियर वर्ग छात्रा व्यक्तिगत स्पर्धा में मॉडल स्कूल निवाई की छात्रा जोया प्रथम, एमजीजीएस पीपलू की छात्रा अन्नू प्रजापत द्वितीय, टोडारायसिंह मॉडल स्कूल की छात्रा गुंजन वर्मा तृतीय स्थान पर रही।
जूनियर वर्ग छात्र में एमजीजीएस टोंक के अंकित धौलिया प्रथम, एमजीजीएस पीपलू के छात्र मोहम्मद ताहा द्वितीय, मॉडल स्कूल निवाई के छात्र अंकित मीणा तृतीय स्थान पर रहे।
सीनियर वर्ग में एमजीजीएस पीपलू की छात्रा कविता प्रजापत प्रथम, मॉडल स्कूल निवाई की छात्रा प्रतिष्ठा कुमावत द्वितीय, मॉडल स्कूल टोडारायसिंह की छात्रा खुशबू माली तृतीय स्थान पर रही।
सीनियर छात्र वर्ग में एमजीजीएस पीपलू के छात्र शुभ वैष्णव प्रथम, मॉडल स्कूल निवाई के छात्र सक्षम चौधरी द्वितीय, मॉडल स्कूल टोडारायसिंह के छात्र कृष्णकुमार स्वामी तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं दलीय स्पर्धा में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पीपलू ग्रुप टीम प्रथम, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल निवाई ग्रुप टीम द्वितीय, केजीबीवी टोडारायसिंह ग्रुप टीम तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक टीम में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हजारीलाल जाट, राजाराम रघवुंशी, स्काउट प्रशिक्षक द्वारकाप्रसाद जाट, रतनलाल जाट, मोहम्मद आरिफ, मदनलाल मीणा, रामरस जाट, दिनेश शर्मा, योगा प्रशिक्षक मुकेश जाट, विजयलक्ष्मी राजावत, शंकरलाल, हंसा चौधरी आदि शामिल रहे।
राज्य स्तर के लिए हुआ इनका चयन
शारीरिक शिक्षक हजारीलाल जाट ने बताया कि जूनियर वर्ग छात्रा में जोया, अन्नू प्रजापत, छात्र वर्ग में अंकित धौलिया, मोहम्मद ताहा, सीनियर वर्ग छात्रा में कविता प्रजापत, प्रतिष्ठा कुमावत, छात्र में शुभ वैष्णव, सक्षम चौधरी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ हैं।
इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक हरिराम चंदेल, पवन विजयवर्गीय, ललित सैनी, भगवानसहाय गौतम, रतनलाल कुलदीप, मुक्ताधिर खान, अखिलेश नामा, कजोडमल आदि मौजूद रहे।