20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसआइटी की कार्रवाई: बजरी से भरी नौ ट्रॉली जब्त

अवैध बजरी खनन के लिए गठित एसआइटी ने शुक्रवार को बजरी का परिवहन कर रहे डम्पर को पकड़ा है। मेहंदवास थाना प्रभारी सत्यनारायण जाट ने बताया कि जांच के दौरान डम्पर में गिट्टी के नीचे बजरी भरी हुई मिली थी। यह देख कर नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मी चकित रह गए।

2 min read
Google source verification
Illegal gravel mining

पीपलू. डारडातुर्की में अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करते उपखंड अधिकारी एवं अन्य।

टोंक. अवैध बजरी खनन के लिए गठित एसआइटी ने शुक्रवार को बजरी का परिवहन कर रहे डम्पर को पकड़ा है।
मेहंदवास थाना प्रभारी सत्यनारायण जाट ने बताया कि जांच के दौरान डम्पर में गिट्टी के नीचे बजरी भरी हुई मिली थी। यह देख कर नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मी चकित रह गए। टीम ने डम्पर जब्त कर मेहंदवास थाना परिसर में खड़ा करवाया है। मामले में चालक व खलासी को भी गिरफ्तार किया है।

read more : प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो राजमार्ग के पास होगा मिनी सचिवालय
पीपलू (रा.क.). बजरी खनन व परिवहन पर रोकथाम को लेकर एसआइटी ने कार्रवाई करते हुए पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया हैं। जानकारी अनुसार शुक्रवार को उपखंड अधिकारी डॉ. लक्ष्मीनारायण बुनकर, डिप्टी रामगोपाल बसवाल, कार्यवाहक तहसीलदार कैलाशचंद्र मीणा, थानाधिकारी रामअवतार चौधरी आदि पीपलू से टोंक कलक्ट्रेट बैठक में शामिल लेने जा रहे थे।

इसी दौरान डारडातुर्की में बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों आती दिखाई तो उपखंड अधिकारी ने गाड़ी रोककर उनको रूकवाया तथा कार्रवाई शुरु की। ऐसे में कई ट्रैक्टर ट्रॉलियों के चालक तो सूचना पाकर वाहन सहित इधर-इधर गांवों की ओर घुसकर फरार हो गए। वहीं चार ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त करने की कार्रवाई की गई।

read more : भरनी राजीव गांधी सेवा केन्द्र से लाखों की चोरी
देवली. एसआइटी ने शुक्रवार को दो स्थानों पर नाकाबंदी कर बजरी परिवहन कर रही दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त की है।
देवली पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक सतीश शर्मा ने बताया कि इस दौरान दौलता से बीसलपुर मार्ग पर तथा दौलता अण्डर पास के समीप नाकाबंदी के दौरान बजरी भर कर आ रही दो ट्रैक्टर ट्रॉलिया आती देखी गई।

जैसे चालकों ने टीम को देखा तो, चालक दूर से ट्रैक्टर छोडक़र फरार हो गए। बाद में पुलिस ने बजरी से भरे वाहनों को जब्त कर पुलिस थाना परिसर में खड़ा करवा दिया।

read more : सरकारी अस्पताल में बेतरतीब वाहनों से आवाजाही हो रही बाधित, रोगी वाहनों को प्रवेश करने में हो रही दिक्कत
निवाई. बरोनी पुलिस ने एसआईटी के नेतृत्व में शुक्रवार को बजरी ले जा रहे 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की हैं। बरोनी पुलिस ने बताया कि डारडा तुर्की में अवैध रूप से बजरी ले जा रहे 4 ट्रैक्टर जब्त किए। चालक रास्ते में ट्रेक्टरों को छोडक़र भागने लगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया हैं।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग