26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसआईटी ने बजरी से भरे 4 डंपर किए जब्त, सभी डंपरों के चालक भी हुए फरार

Action on illegal gravel mining बजरी परिवहन करने पर झिराना चौराहे पर एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए 4 डंपर जप्त किए हैं।  

2 min read
Google source verification
sit-seized-graffiti-4-dumpers

एसआईटी ने बजरी से भरे 4 डंपर किए जब्त, सभी डंपरों के चालक भी हुए फरार

रानोली कठमाणा. बजरी परिवहन करने पर झिराना चौराहे पर एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए 4 डंपर जप्त किए हैं। इस दौरान एक डंपर चालक एसआईटी के चंगुल से भागने में सफल हो गया।

तहसीलदार प्रियंका बडगुजर ने बताया कि झिराना चौराहे से अवैध बजरी से भरे वाहनों के गुजरने की सूचना मिली।टीम ने मौके पर पहुंच कर पांच डंपर जब्त किए। सभी डंपरों के चालक मौके से फरार हो गए।

read omre: कर्मचारी के सूने मकान से लाखों का माल चुरा ले गए चोर

कार्रवाई के दौरान पीपलू थानाधिकारी छोटेलाल मीणा, माइनिंग विभाग टोंक सहित एसआईटी टीम में शामिल अधिकारी मौजूद रहे।


बिना नंबरों के थे वाहन
एसआईटी टीम द्वारा अवैध बजरी परिवहन को लेकर की गई कार्रवाई में जप्त सभी डंपर बिना नंबर के थे। इनमें किसी भी वाहन के नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी।

read more:video: देवीखेड़ा को ग्राम पंचायत बनाने का विरोध कर ग्रामीणों ने किया कलक्ट्रेट में प्रदर्शन

पांच बजरी के ट्रेलर जब्त
निवाई. बरोनी पुलिस ने एसआईटी टीम के नेतृत्व में मंगलवार को गश्त के दौरान बजरी ले जा रहे 5 ट्रेलर जब्त किए है। बरोनी पुलिस ने बताया कि एसआईटी के नेतृत्व में सोहेला क्षेत्र में गश्त के दौरान बजरी ले जा रहे 5 ट्रेलर जब्त किए। पुलिस और एस आई टी टीम को देखकर ट्रेलर चालक रास्ते में ट्रेलर छोडकऱ भाग गए। पुलिस ने 5 ट्रेलर जब्त कर थाने ले लाए हैं।

बजरी परिवहन की कार्रवाई से हटाएं
देवली. बजरी परिवहन की कार्रवाई से पटवारी व गिरदावरों को मुक्त करवाने की मांग को लेकर मंगलवार शाम पटवार संघ देवली ने उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी को ज्ञापन सौंपा।

read more:निवाई ईओ के खिलाफ निजी शिक्षण संस्था संचालकों ने निकाली रैली, यूडीएच टैक्स में लगाया भेदभाव का आरोप


सौंपे ज्ञापन में बताया कि विभागीय निर्देश पर राजस्वकर्मी पटवारी व गिरदावरों को बजरी परिवहन रोकने के लिए लगा रखा है। जबकि इन दिनों डीआइएलआरएमपी के तहत जमाबंदी सेग्रीगेशन का कार्य चल रहा है।

जिसके तहत पटवारी व गिरदावर दिन-रात ऑनलाइन कार्य कर रहे है। वहीं कार्रवाई के दौरान पुलिस जाप्ता लगाने के निर्देश दिए, लेकिन आज तक सुरक्षाकर्मी नहीं लगाए।

read more:बेरहम खाकी: कोटा में देर रात एक्सीडेंट में गंभीर घायल हुआ युवक दर्द से तड़पता रहा और पुलिस देखती रही

इससे राजस्वकर्मियों की जान को कार्रवाई के दौरान खतरा रहता है। ज्ञापन में पटवार संघ ने बजरी परिवहन कार्रवाई से मुक्त कराने की मांग की।

उल्लेखनीय है कि गत 27 जुलाई बजरी माफिया ने देवली नायब तहसीलदार विश्वप्रकाश के साथ भी धक्का मुक्की कर मारपीट का प्रयास किया था। उक्त घटना के बाद कर्मचारियों में भय का माहौल है।

tonk News in Hindi, Tonk Hindi news