20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर विशेष योजना, चुनाव पर्यवेक्षकों ने ली समीक्षा बैठक

गत विधानसभ चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों का चयन कर विशेष कार्य योजना बनाकर स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है।  

2 min read
Google source verification
कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर विशेष योजना, चुनाव पर्यवेक्षकों ने ली समीक्षा बैठक

कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर विशेष योजना, चुनाव पर्यवेक्षकों ने ली समीक्षा बैठक

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार टोंक में चुनाव पर्यवेक्षकों की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सामान्य पर्यवेक्षक गुर्राला श्रीनिवासलु ने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी कार्य सम्पादित किए जाने हैं। सभी अधिकारी स्पष्ट नियमों के अनुसार कार्य करें। कार्मिकों ने पूर्व में भी चुनाव दायित्व निभाया है, लेकिन प्रत्येक चुनाव में कुछ ना कुछ प्रावधान विशेष होते हैं।

निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न हो

प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि क्षमतावर्धन पर जोर देते हुए गुणवत्ता के साथ प्रशिक्षण देने हैं जिससे कार्मिकों की शंकाओं का मौके पर समाधान हो सके तथा निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न हो। इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक संदीप कुमार, पुलिस पर्यवेक्षक धीरज कुमार, व्यय पर्यवेक्षक विजय कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश बैरवा, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा, नोडल प्रभारी स्वीप देशलदान एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सूरज ङ्क्षसह नेगी सहित संबंधित प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सह प्रभारी उपस्थित रहें।

जिले में कुल 11 लाख 2 हजार 585 मतदाता:

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा आम चुनाव में अब तक जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों एवं चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 4 अक्टूबर- 2023 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में टोंक जिले में कुल 11 लाख 2 हजार 585 मतदाता हैं।

शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका

सभी मतदान केंद्रों पर गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि आम मतदाताओं द्वारा की गई शिकायतों, सी.विजिल ऐप एवं कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई सभी शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वेबकाङ्क्षस्टग के लिए मतदान केंद्रवार की जाने वाली व्यवस्थाएं चिन्हित कर पूरी कर ली गई हैं।

कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर विशेष योजना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूकता के संबंध में दिये गए निर्देशों की पालना में जिलेभर में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गत चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों का चयन कर विशेष कार्य योजना बनाकर स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

13 अन्र्त जिला मार्गों पर नाके

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए एफएसटीए वीएसटी एवं एसएसटी की टीमें क्षेत्र में तैनात हैं, 13 अन्र्त जिला मार्गों पर नाके लगाकर आकस्मिक जांच की जा रही है। इनमें से प्रतिदिन 2-3 नाकों को रेंडमली बदला जाता है। उन्होंने अब तक जिले में अवैध शराब, नकदी एवं अन्य प्रतिबंधात्मक सामग्री के सीजर की कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी।