
स्टाम्प वेण्डरों के लिए मोबाइल एप व्यवस्था की अनिवार्यता निरस्त करने की मांग
देवली. स्टाम्प विक्रेताओं ने गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा को ज्ञापन देकर स्टाम्प वेण्डरों के लिए मोबाइल एप की अनिवार्यता निरस्त करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि स्टाम्प विक्रेता स्वरोजगार कर रहे हैं। राज्य सरकार के नए नियमों के तहत वित्तीय वर्ष 2023-2024 में स्टाम्प विक्रय के लिए मोबाइल एप की व्यवस्था की जा रही है।
इससे स्टाम्प विक्रेताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। ज्ञापन में बताया कि एंड्रोइड मोबाइल बहुत महंगे होते है, इंटरनेट की कनेक्टीविटी नहीं आती है। स्टाम्प वेण्डरों को उक्त व्यवस्था का कोई प्रशिक्षण प्राप्त नहीं है। अधिकांश स्टाम्प वेण्डर कम पढ़े लिखे हैं। उनको ऑनलाइन कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है। इससे हमको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने में अम्बालाल, सुरेश कुमार, अंकुर, रामकल्याण, जिनेन्द्र कुमार, धर्मराज, गोपाल शर्मा, नरेंद्र आदि शामिल थे।
बर्खास्त व्याख्याता को बहाल किया जाए
निवाई. राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर शाखा निवाई की ओर से मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी रविकांत ङ्क्षसह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से अवगत कराया कि व्याख्याता पृथ्वीराज बैरवा पर सोशल मीडिया को आधार मानकर राजनीतिक, धार्मिक एवं सामाजिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाकर राज्य सेवा से पदच्युत किया गया है, जो न्योचित नहीं है। इसमें प्राकृतिक न्याय एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की पालना नहीं की गई। बर्खास्त व्याख्याता को तुंरत प्रभाव से राजकीय सेवा में वापस लिया जाए।
Published on:
16 Mar 2023 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
