
आस्था की डगर पर बढ़ रहे श्रद्धालुओं के कदम, अटूट श्रद्धा के चलते चढ़ा रहे ध्वजाएं
पचेवर. सुबह के 8 बजे रहे थे। समय के साथ सूरज की तल्खी बढ़ती जा रही थी। रिमझिम बारिश में सरीखे भजनों की गूंज, हाथों में धवल ध्वजाएं और नाचते-गाते श्रद्धालुओं के जत्थे। शनिवार को कुछ ऐसे ही ²श्य दूदू-मालपुरा स्टेट हाइवे पर साकार हो रहे थे। इन दिनों लोक देवता तेजाजी व बाबा रामदेवजी के प्रति अटूट आस्था और श्रद्धा का संगम देखने को मिल रहा है। भाद्रपद मास में जिलेभर से पैदल यात्रियों का निरंतर सुरसुरा धाम व रुणीचा पहुंचने का क्रम अनवरत बना हुआ है।
जयकारों के साथ आगे बढ़ते श्रद्धालुओं में आस्था व श्रद्धा का जज्बा देखते ही बन रहा है। इन पदयात्राओं में शामिल हजारों श्रद्धालु शारीरिक कष्टों से बेपरवाह होकर तेजाजी महाराज तथा बाबा रामदेवजी के दर्शन कर अपने आपको धन्य महसूस कर रहे है।अपनी मनौतियों के पूर्ण होने पर यात्रा में कई भक्त कनक दण्डवत लगाते दिखाई देते हैं। जिन्हे देखकर ही उनके मन में तेजाजी महाराज तथा रामसा पीर के प्रति अगाध श्रद्धा के दर्शन होते हैं। पदयात्रा में शामिल पदयात्री लगातार नाचते-गाते तेजाजी व बाबा रामदेवजी के मधुर भजनों पर आधारित गीतों पर जमकर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे है।धर्म ध्वजा की अगुवाई में पीछे आ रहे जन सैलाब को तेजाजी महाराज व रामसा पीर की भक्ति ही आगे बढऩे की शक्ति प्रदान कर रही है। पदयात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के पैरों में पड़े छाले व शारीरिक कष्ट भी उनकी आस्था में कमी नहीं ला सके है। बारिश, उमस व थकान के बावजूद हर भक्त तेजाजी महाराज तथा रामसा पीर के चरणों में अपना शीश नवाकर आशीष प्राप्त करने का इच्छुक दिखाई दे रहा है।
श्रद्धालुओं की आवभगत में जगह-जगह भंडारे
तेजाजी महाराज व रामदेवरा जाने वाले हर रास्ते पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे लगाए गए है। इनमें आयोजकों एवं सेवादारों द्वारा मनुहार के साथ स्वादिष्ट पकवानों को जीम कर आगे बढऩे का आग्रह दर्शनों के लिए जाने वाले यात्रियों को रीझा रहा है।भंडारे में भरपेट शुद्ध भोजन पाकर यात्री तृप्त नजर आ रहे है।सुरसुरा व रामदेवरा जाने वाले यात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर फल वितरण,शीतल पेयजल,अल्पाहार,चाय आदि की व्यवस्था हो रखी है।भंडारे में सेवादार प्रत्येक पदयात्री को भगवान स्वरूप मानकर सेवा में जुटे हुए हंै।
दत्तवास से श्याम पदयात्रा रवाना हुई
निवाई. उप तहसील दत्तवास से श्रीश्याम दीवाने मित्र मंडल दत्तवास के तत्वाधान में शनिवार को खाटू श्याम निवाई के लिए षष्ठम् पदयात्रा रघुनाथ मंदिर से रवाना हुई। इस दौरान पदयात्री ध्वज का पूजन कर बाबा श्याम की झांकी के साथ रवाना हुए। इस दौरान गिरधारी सोनी, सुरेश जांगिड़, रामबाबू जांगिड़, मदनमोहन नामा सहित कई श्याम भक्त मौजूद थे।
Published on:
17 Sept 2023 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
