10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: निर्माणाधीन धर्मशाला के लिए रखे सरियों को चुरा ले गए चोर, क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों से ग्रामीणों में रोष

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। इस दौरान समाज के लोगों की भीड़ लग गई।

2 min read
Google source verification
लोहे के सरियों को चोर चुरा ले गए

बंथली. दूनी के दूणजा माता मंदिर मार्ग पर दिगम्बर जैन समाज की निर्माणाधीन धर्मशाला के लिए लाए सैकड़ों क्विंटल लोहे के सरियों को मंगलवार रात चोर चुरा ले गए।

बंथली. दूनी के दूणजा माता मंदिर मार्ग पर दिगम्बर जैन समाज की निर्माणाधीन धर्मशाला के लिए लाए सैकड़ों क्विंटल लोहे के सरियों को मंगलवार रात चोर चुरा ले गए। सुबह आए ठेकेदार ने सरिए के बण्डल नदारद देख समिति अध्यक्ष को जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

इस दौरान समाज के लोगों की भीड़ लग गई। उन्होंने चोरों को जल्दी पकडऩे की मांग की। समाज अध्यक्ष चेतनप्रकाश जैन ने बताया कि कई दिनों से समाज की धर्मशाला का निर्माण चल रहा है। इसके चलते मंगलवार को २०० किलो सरिए मंगवाए थे। रात को चोर इन्हें चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।


नहीं थम रही वारदातें
क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों ने लोगों की रातों की नींद उड़ा दी है। ग्रामीणों-व्यापारियों में भय बना है। गत दिनों श्वेताम्बर जैन मंदिर में चोरी का प्रयास तो हुआ था। उसके बाद दूनी के भील मोहल्ला स्थित चौथमाता मंदिर व टोकरावास में माता मंदिर की दानपेटी तोड़ चोर हजारों की नकदी ले गए थे।


रिमाण्ड पर
लाम्बाहरिसिंह. गत जुलाई में देवल गांव में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बुधवार को मालपुरा जेल से जरिए प्रोडक्शन वारंट दो आरोपितो को गिरफ्तार किया है। उन्हें एसीजेएम न्यायालय में पेश किया। जहां से रिमाण्ड पर सौंपा गया है। थाना प्रभारी गंगाराम ताखर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अजमेर जिले के केकड़ी थानान्तर्गत बघेरा निवासी रामप्रसाद उर्फ पालड़ा मोग्या व घाटी गांव निवासी ओमा उर्फ ओमप्रकाश मोग्या है।


आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि गत २४ जुलाई की रात आरोपितों ने देवल गांव के दो घरों समेत एक सूने मकान व निजी विद्यालय से जेवरात व हजारों की नकदी चुराई थी। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपितों को पूर्व मेंं ही गिरफ्तार कर लिया था।


जेल भेजा
मालपुरा. फेसबुक पर कथित टिप्पणी को लेकर गत दिनों तलवार से जानलेवा हमला करने के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपित को पुलिस ने बुधवार को एसीजेएम की अदालत में पेश किया। जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।


थाना प्रभारी हरिराम कुमावत ने बताया कि फेसबुक पर टिप्पणी करने के मामले को लेकर गणेश शर्मा व प्रेमचन्द गुर्जर के बीच हुए विवाद के बाद तलवार के हमले में प्रेमचन्द गुर्जर घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने गणेश शर्मा, विनोद साहू व विकास शर्मा को गिरफ्तार किया था।


टोडारायसिंह .हमीरपुर बैंक शाखा में चोरी के प्रयास मामले में पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपितो को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से एक को जेल तथा दूसरे के नाबालिग होने पर उसे टोंक स्थित संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। थाना प्रभारी बी. एल. मीणा ने बताया कि गत ३० नवम्बर को हमीरपुर स्थित राजस्थान बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरी प्रयास किया गया था। मामले में पुलिस ने हमीरपुर निवासी जितेन्द्र उर्फ गोलू पुत्र ताराचन्द व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया था।