19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

तूफान: तीन हजार उजड़ गए आशियाने

प्रशासन ने बनाई सूचीराहत पहुंचाने का कार्य जारीसरकारी भवनों में रहने की व्यवस्थाटोंक. जिले में गुरुवार रात आए तूफान ने हजारों आशियाने उजाड़ दिए। जिले में जहां 12 जनों की मौत हो गई। वहीं 59 जने घायल हो गए। लोगों की सहायता के लिए यंू तो प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए राहत कार्य शुरू कर दिए।

Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

May 27, 2023

तूफान: तीन हजार उजड़ गए आशियाने
प्रशासन ने बनाई सूची
राहत पहुंचाने का कार्य जारी
सरकारी भवनों में रहने की व्यवस्था
टोंक. जिले में गुरुवार रात आए तूफान ने हजारों आशियाने उजाड़ दिए। जिले में जहां 12 जनों की मौत हो गई। वहीं 59 जने घायल हो गए। लोगों की सहायता के लिए यंू तो प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए राहत कार्य शुरू कर दिए।


तूफान के बाद बैघर हुए लोगों के लिए नजदीक सरकारी भवन को खाली कर दिया और उन्हें वहां रहने की सुविधा दी। अब प्रशासन इन पीडि़तों को आर्थिक सहायता देने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए तहसीलवार सूची मांगी गई है। ताकि पीडि़त को राहत दी जा सके। प्रशासन के मुताबिक गुरुवार रात आए तूफान में जिले में बड़ा नुकसान किया है। जिले में 946 तो पक्के मकान और 2 हजार 344 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

टोडारायसिंह. चक्रवाती तूफान के कहर बाद बेघर हुए परिवारों की शुक्रवार रात दहशत में गुजरी। इधर, मानवीय ²ष्टिकोण रखते हुए पीडि़त परिवारों की मदद के लिए दर्जनों लोगों ने राहत सामग्री उपलब्ध करवाई है।

उपखण्ड में प्राकृतिक आपदा का कहर, यूं बरपा कि क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत के लोग अछूते नहीं रहे। टीनशेड व छप्पर उडऩे के साथ हालही में निर्माणाधीन मकानों की दीवारे धराशाही हो गई, तो मूक पशु व पक्षी अकाल मौत का शिकार हुए। इन्हीं में गेदिया स्थित भांड बस्ती में घटना हुई जहां गिर्राज भांड के घर में सो रहे परिवार पर आफत आ गिरी। खाट (चारपाई) पर सोई नरेश की चार वर्षिया बालिका अनुष्का की मौत हो गई तथा परिवार के आधा दर्जन सदस्य घायल हो गए।

घटना के बाद बेघर हुए तीन परिवारों की सहायता के लिए पंचायत व उपखण्ड प्रशासन मौके पर पहुंचा, जिन्हें पंचायत की ओर से खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई। लेकिन बीती रात गुजारने के लिए खुले आसमान के अलावा कुछ न था तूफान का कहर झेल चुका पीडि़त परिवारों को रात दहशत में गुजारनी पड़ी।

गाड़ोलिया लुहारों के लिए सामुदायिक भवन खोला
इन्दिरा रसोई घर में नि:शुल्क भोजन शहर में बीसलपुर कालोनी के पीछे पहाड़ी तलहटी में वर्षों से रह रहे पांच दर्जन से अधिक गाड़ोलिया लुहार जाति के घुमक्कड़ परिवार को भी चक्रवाती तूफान का कहर झेलना पड़ा। तूफान के मंजर बीच खुली आंखों में नींद निकालने वाले पीडि़त परिवारों में कोहराम मच गया।

पत्रिका की खबर पर पीडि़त को पहुंचाई सहायता राशि
पीपलू. उपखंड क्षेत्र के संदेड़ा में रामप्रकाश स्वामी के पक्के मकान पर सीमेंट के टीनशेड लगे हुए थे, जो तूफान में उड़ कर कहीं दूर जाकर क्षतिग्रस्त हो गए थे। वहीं रामप्रकाश स्वामी की दो बेटियों का 30 मई को विवाह होना है। ऐसे में अंधड़ से सारी व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त हो गई थी।

इसको लेकर टोंक पत्रिका में 27 मई 2023 शनिवार को बेटियों की शादी के लिए जुटाया सामान, सब तहस-नहस शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद विधायक प्रशांत बैरवा ने जनप्रतिनिधियों को भेजकर पीडि़त को 25 हजार रुपए की सहायता राशि पहुंचाई हैं।

पीडि़त ने शादी को लेकर सामान जुटाया था लेकिन बारिश, अंधड़ से सारा सामान तहस नहस हो गया था। वहीं टीनशेड टूटने से उसे करीब 2 लाख रुपए से अधिक नुकसान हो गया था। बैरवा ने संदेड़ा सरपंच रंगलाल बैरवा को फोन कर पीडि़त परिवार की जानकारी प्राप्त की।