
विद्यालय पर तालाबंदी कर विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
दूनी. तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घाड़ में रिक्त शिक्षकों सहित कर्मचारियों के पदों को भरने की मांग को लेकर आक्रोशित विद्यार्थियों ने बुधवार विद्यालय के मुख्यद्वार पर तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधानाचार्य सहित उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद समझाइश कर मुख्यद्वार का ताला खुलवा विद्यार्थियों को विद्यालय के अंदर भेजा।
उल्लेखनीय है कि दर्जनों विद्यार्थियों ने आधा दर्जन शिक्षक सहित कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर सुबह मुख्यद्वार पर ताला लगा धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान आए अध्यापकों को विद्यार्थियों ने विद्यालय के अंदर नहीं जाने दिया। सूचना पर घाड़ थाना एएसआई राजेन्द्र ङ्क्षसह मय जाप्ते के विद्यालय पहुंचे और विद्यार्थियों से समझाइस शुरू की मगर वह ताला खोलने को राजी नहीं हुए।
इस पर पुलिस ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य किशनलाल कुम्हार को मौके पर बुलवाकर उच्चाधिकारियों से वार्ताकर विद्यार्थियों से समझाइश की। करीब आधे घंटे से अधिक समय की समझाइश के बाद विद्यार्थी मुख्यद्वार का ताला खोल विद्यालय के अंदर पहुंचे। इस दौरान विद्यालय के बाहर दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
गौरतलब है कि विद्यालय में जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, विज्ञान, तृतीय श्रेणी अध्यापक सहित पुस्तकालयध्यक्ष का कई माह से पद रिक्त चल रहा है। रिक्त पदों को भरने को लेकर ग्रामीणों सहित विद्यार्थियों ने कई बार स्थानीय सहित उच्चाधिकारियों को अवगत कराया मगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
यह बात सही है की कई माह से विद्यालय में आधा दर्जन शिक्षक सहित कर्मचारियों के पद रिक्त है। अब सरकार के निर्देश पर फेकल्टी के आधार पर अस्थायी रूप से शिक्षक विद्यालयों में लगाए जा रहे है। जल्दी ही सभी पद भर जाएंगे।
किशनलाल कुम्हार, कार्यवाहक प्रधानाचार्य, राउमावि, घाड़
Published on:
03 Nov 2022 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
