18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों को फ्लोराइयुक्त पानी से मिली निजात, ग्रामीणों ने अपने सहयोग से लगाया आरओ व वाटर कूलर

शाला विकास समिति ने अपने स्तर पर हजारों रुपए खर्च कर विद्यालय में वाटर कूलर के साथ ही आरओ लगाकर पेयजल की शुरुआत की है।

less than 1 minute read
Google source verification
students-get-fluoride-containing-water

छात्रों को फ्लोराइयुक्त पानी से मिली निजात, ग्रामीणों ने अपने सहयोग से लगाया आरओ व वाटर कूलर

राजमहल. गांवड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले कई दिनों से पेयजल संकट व फ्लोराइडयुक्त पानी को लेकर परेशान छात्रों को अब जल्द ही शुद्ध पानी के साथ ठंडा पेयजल पीने के लिए मिलेगा।

इसके लिए शाला विकास समिति ने अपने स्तर पर हजारों रुपए खर्च कर विद्यालय में वाटर कूलर के साथ ही आरओ लगाकर पेयजल की शुरुआत की है।

शाला विकास समिति के सदस्य सुमन चौधरी व उप सरपंच हंसराज गुर्जर ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से 60 हजार रुपए का चंदा एकत्रित किया गया है।

वहीं लगभग 90 हजार रुपए सरकार की ओर से स्वीकृत करवाकर विद्यालय में 35 लीटर क्षमता वाला आरओ व वाटर कूलर के साथ ही पानी की दो टंकियां लगाकर शुरुआत कर दी गई है, जिससे विद्यालय में पेयजल संकट से निजात मिली है।

नवयुवकों ने की जलमंदिर की शुरुआत- गांव के आलकेश्वर महादेव नवयुवक मण्डल की ओर से संथली सडक़ मार्ग पर जलमंदिर की शुरुआत की है। जलमंदिर की शुरुआात पर सरपंच चांद खां मन्सूरी, उप सरपंच तेजा राम वर्मा, नवयुवक मण्डल के मोनू शर्मा, अंजनी शर्मा सहित दर्जनभर सदस्य मौजूद थे।


गर्मी में शीतल पेयजल से मिलेगी राहत

अलीगढ़. कस्बे में रविवार को श्रीश्याम सेवा समिति रामपुरा की ओर से गर्मी में आमजन को राहत के लिए बालाकिला चौराहे पर निर्मित श्री श्याम जल मन्दिर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अलीगढ़ फल सब्जी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड व्यवस्थापक बनवारीलाल शर्मा, पूर्व उनियारा ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी घनश्याम जैन,राधामोहन माथुर, सेवानिवृत्त लेखाधिकारी रमेश चंद शर्मा आदि ने फीता काटकर किया गया।

कार्यक्रम में श्री श्याम सेवा समिति के पदाधिकारी दीपक टंकारिया, विजय गौत्तम, हैैमन्त अग्रवाल, मुकेश त्रिपाठी, महेश गुप्ता, गोपाल शर्मा आदि ने अतिथियों का माला पहनाकर दूपट्टा भेंट किया।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग