टोडारायसिंह. राजकीय महाविद्यालय टोडरायसिंह में विद्या संबल योजना के तहत लगे व्याख्याताओं को हटाए जाने पर छात्रसंघ अध्यक्ष हर्षित बैरागी के नेतृत्व में शनिवार को महाविद्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही छात्रसंघ अध्यक्ष ने प्राचार्य कार्यालय का घेराव किया। व्याख्याताओं को हटाए जाने के मामले को लेकर छात्रसंघ की और से प्राचार्य एसएल बैरवा व एसडीएम भी ज्ञापन सौंपा गया।
उन्होने ज्ञापन में बताया कि व्याख्याताओं हटाना छात्रहितों के लिए सही नही है। छात्रसंघ अध्यक्ष हर्षित बैरागी का कहना है कि जब उन्होंने आयुक्तालय से बात की तो उनका कहना था कि सरकार विद्या संबल योजना वालों को वेतन देने के लिए हमें पैसा नहीं दे रही है । इस कारण व्याख्याताओं को हटाने का फैसला लिया है। साथ ही आयुक्तालय का कहना है कि पीजी का सत्र समाप्त होने के कारण शिक्षकों को हटाया गया।
छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि टोडारायसिंह महाविद्यालय यूजी महाविद्यालय है और ना ही अभी तक परीक्षा का टाइम टेबल आया है । आयुक्तालय और राजस्थान सरकार की और से व्याख्याताओं को हटाकर तानाशाही का फैसला है। उन्होने बताया कि जहां प्रदेश में 19 नए जिले बनाए जा रहे हैं और करोड़ों रुपए विकास के नाम पर खर्च किए जा रहे हैं मगर विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार विद्या संबल योजना वाले व्याख्याताओं को वेतन देने को भी तैयार नहीं है। प्राचार्य की और से आश्वासन पर छात्र संघ अध्यक्ष ने समस्त विद्यार्थियों के साथ धरना समाप्त किया और सोमवार को मांग पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी। मौके पर थानाधिकारी दातार सिंह भी उपस्थित रहे।