
‘शिष्य की पाती गुरु के नाम’ पत्र लेखन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग
राणोली-कठमाणा. साहित्यकार एवं उपन्यासकार डॉ. सूरजसिंह नेगी के आह्वान पर जंवाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ‘शिष्य की पाती गुरु के नाम’ पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य उमा हाड़ा ने बताया कि प्रभारी रूपनारायण चौधरी के निर्देशन में हुई प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 11 वीं तक के 51 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्होंने गुरु के प्रति निष्ठावान व कर्तव्यनिष्ठ व महत्ता पर ध्यान केन्द्रित करते हुए पत्र लेखन किया।
इस प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में सृजनात्मक सोच विकसित होने सहित उनमें गुरु के प्रति सम्मान, लगाव एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। सभी विद्यालयों में यह प्रतियोगिता होनी चाहिए।
विद्यार्थी मेहनत कर लक्ष्य हासिल करें
देवली. शहर के एजेंसी एरिया स्थित राजस्थली कॉलेज ऑफ आईटी एण्ड मैनेजमेंट का शनिवार शाम पांचवां वार्षिक उत्सव समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
समारोह में मुख्य अतिथि वर्धमान खुला विश्वविद्यालय निदेशक जे. जे. शर्मा एवं अतिथि बैंक प्रबंधक मानसिंह मीना, कृष्णगोपाल शर्मा थे, जिन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की।
अतिथियों ने कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य बनाकर नियमित अध्ययन करना चाहिए, ताकि निश्चित सफलता मिले। सभी अतिथियों ने एकाग्रता, ईमानदारी व लगन के साथ अध्ययन करने की बात कही। कॉलेज निदेशक कुलदीप वैष्णव ने वर्षभर आयोजित होने वाले क्रियाकलापों के साथ शिक्षण प्रणाली की जानकारी दी तथा वार्षिक प्रतिवेदन रखा।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने आयो रे शुभ दिन, तेरी आंखों का ये काजल, घूमर, हरियालों पोदिनों, ले जा ले जा रहे, काजलियों, धीरे-धीरे जम्प लगाकर सहित फिल्मी, राजस्थानी व लोकगीतों पर नृत्यों की प्रस्तुति दी।
समापन पर शैक्षणिक सत्र के दौरान सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। वहीं मुख्य अतिथि समेत अथितियों ने फीता काटकर कॉलेज के नए भवन का उद्घाटन किया। मंच संचालन चेतन वैष्णव व चेतन शर्मा ने किया।
Published on:
25 Feb 2019 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
