
दूसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे विद्यार्थी , विद्यालय स्टाफ पर टॉयलट साफ करवाने का है आरोप
टोडारायसिंह. रामावि पन्द्राहेड़ा में बच्चों से कथित टॉयलेट साफ करवाने व मारपीट के मामले में दलित वर्ग के बच्चों ने बहिष्कार करते हुए दूसरे दिन शनिवार को भी अम्बेडकर सर्कल पर धरना देते हुए आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इधर, मौके पर पहुंचे जांच दल ने शिक्षक व पीडि़त विद्यार्थियों के कलमबद्ध बयान लेते हुए दोनों पक्षों से पूछताछ की है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को रामावि पन्द्राहेड़ा में विद्यालय स्टाफ पर विद्यालय टॉयलट साफ करवाने, मारपीट करने तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
साथ ही आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ विद्यार्थियों ने बहिष्कार कर अम्बेडकर सर्कल पर धरना दिया था, जो दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा।
धरने के दौरान सर्कल पर विद्यालय युनिफार्म पहने स्कूल बैग लिए विद्यार्थी टैंट की छाया में बैठे रहे। इधर, जिला कलक्टर के निर्देश पर शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी मो. नसीम, सीबीईओ राजेन्द्र शर्मा, एबीईओ शिवजीराम बम्बेरवाल व थाना प्रभारी बंशीलाल ने मौके पर पहुंच दोनों पक्षों से समझाइश के साथ विद्यालय प्रशासन, शिक्षक, आहत विद्यार्थियों के लिए गए कलमबद्ध बयान व जांच रिपोर्ट अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला कलक्टर को भेजी है।
इधर मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने रामावि पन्द्राहेड़ा में कुछ लोगों की ओर से विद्यालय में अशांति फैलाने के विरोध में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि रामावि पन्द्राहेड़ा में शौचालय साफ करवाने व मारपीट की जैसी कोई घटना नहीं हुई है।
इनका कहना है
विद्यालय में टॉयलेट साफ करवाने जैसा कोई मामला ही नहीं है। टॉयलेट व विद्यालय परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए अलग से कार्मिक लगा रखे है। दो दिन पहले बच्चों की गलत हरकत को लेकर कहासुनी के बाद सबंधित विद्यार्थी व अभिभावकों से समझाइश की गई थी।
कमलेश शर्मा, प्रधानाचार्य रामावि पन्द्राहेड़ा।
इनका कहना है
रामावि पन्द्राहेड़ा के मामले में विभागीय जांच टीम ने सबंधित शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावकों के बयान लिए है। प्रथम दृष्टया जांच में टॉयलेट साफ करने का ऐसा कोई मामला नहीं मिला है। अग्रिम कार्रवाई के लिए सबंधित जांच रिपोर्ट जिला कलक्टर के समक्ष भिजवाई गई है।
राजेन्द्र शर्मा, सीबीईओं टोडारायसिंह।
Published on:
04 Aug 2019 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
