19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे विद्यार्थी , विद्यालय स्टाफ पर टॉयलट साफ करवाने का है आरोप

Student on strike कथित टॉयलेट साफ करवाने व मारपीट के मामले में दलित वर्ग के बच्चों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर अम्बेडकर सर्कल पर धरना दिया

2 min read
Google source verification
students-sat-on-dharna-for-second-day-also

दूसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे विद्यार्थी , विद्यालय स्टाफ पर टॉयलट साफ करवाने का है आरोप

टोडारायसिंह. रामावि पन्द्राहेड़ा में बच्चों से कथित टॉयलेट साफ करवाने व मारपीट के मामले में दलित वर्ग के बच्चों ने बहिष्कार करते हुए दूसरे दिन शनिवार को भी अम्बेडकर सर्कल पर धरना देते हुए आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इधर, मौके पर पहुंचे जांच दल ने शिक्षक व पीडि़त विद्यार्थियों के कलमबद्ध बयान लेते हुए दोनों पक्षों से पूछताछ की है।

read more: राखी के धागे का स्नेह ऐसा उमड़ा की बहन ने आव देखा न ताव, भाई को बचाने डिग्गी में कूद पड़ी, हादसे में दोनों की मौत


उल्लेखनीय है कि गुरुवार को रामावि पन्द्राहेड़ा में विद्यालय स्टाफ पर विद्यालय टॉयलट साफ करवाने, मारपीट करने तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

साथ ही आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ विद्यार्थियों ने बहिष्कार कर अम्बेडकर सर्कल पर धरना दिया था, जो दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा।

read more:करंट से झुलसने पर बिजली निगम के सहायक अभियंता समेत तीन कार्मिकों के खिलाफ मामला दर्ज

धरने के दौरान सर्कल पर विद्यालय युनिफार्म पहने स्कूल बैग लिए विद्यार्थी टैंट की छाया में बैठे रहे। इधर, जिला कलक्टर के निर्देश पर शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी मो. नसीम, सीबीईओ राजेन्द्र शर्मा, एबीईओ शिवजीराम बम्बेरवाल व थाना प्रभारी बंशीलाल ने मौके पर पहुंच दोनों पक्षों से समझाइश के साथ विद्यालय प्रशासन, शिक्षक, आहत विद्यार्थियों के लिए गए कलमबद्ध बयान व जांच रिपोर्ट अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला कलक्टर को भेजी है।

read more: सावन की तीज पर डिग्गी कल्याण धणी को धारण करवाया लहरिया


इधर मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने रामावि पन्द्राहेड़ा में कुछ लोगों की ओर से विद्यालय में अशांति फैलाने के विरोध में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि रामावि पन्द्राहेड़ा में शौचालय साफ करवाने व मारपीट की जैसी कोई घटना नहीं हुई है।


इनका कहना है
विद्यालय में टॉयलेट साफ करवाने जैसा कोई मामला ही नहीं है। टॉयलेट व विद्यालय परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए अलग से कार्मिक लगा रखे है। दो दिन पहले बच्चों की गलत हरकत को लेकर कहासुनी के बाद सबंधित विद्यार्थी व अभिभावकों से समझाइश की गई थी।
कमलेश शर्मा, प्रधानाचार्य रामावि पन्द्राहेड़ा।

read more:तीज त्योहार पर झलक उठी लोक संस्कृति, शाही ठाट-बाट से निकली सवारी

इनका कहना है
रामावि पन्द्राहेड़ा के मामले में विभागीय जांच टीम ने सबंधित शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावकों के बयान लिए है। प्रथम दृष्टया जांच में टॉयलेट साफ करने का ऐसा कोई मामला नहीं मिला है। अग्रिम कार्रवाई के लिए सबंधित जांच रिपोर्ट जिला कलक्टर के समक्ष भिजवाई गई है।
राजेन्द्र शर्मा, सीबीईओं टोडारायसिंह।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग