
उपखण्ड अधिकारी के आदेश बेअसर, निवाई पालिका ईओ को दुबारा जारी किया नोटिस
निवाई. निवाई उपखंड अधिकारी SDO Niwai के आदेश नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी municipality eo
पर बेअसर साबित हो रहे है। एसडीओ द्वारा करीब दो सप्ताह पूर्व दिए गए नोटिस Notice का ईओ को ओर से अब तक कोई जवाब पेश नहीं किया गया। इस पर उपखण्ड अधिकारी ने ईओ महिमा डांगी को बुधवार को दुबारा नोटिस जारी Again notice issued किया है।
उपखंड अधिकारी जे.पी.बैरवा ने बताया कि 18 जून को अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी को कृषि भूमि agricultural land में कॉलोनियां काटने पर पालिका द्वारा क्या कार्यवाही की गई, शहर के विभिन्न नालों की सफाई, बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोडऩे, मोबाइल mobile बंद रखने या फोन नहीं उठाने पर नोटिस दिया था, लेकिन ईओ डांगी ने 16 दिन बाद भी उपखंड अधिकारी कार्यालय द्वारा दिए गए नोटिस कोई जवाब नहीं दिया गया।
नोटिस का जवाब नहीं देने पर बुधवार को पुन: रिमाइंडर नोटिस दिया गया हैं। इधर, दुबारा नोटिस जारी होने के बारे में पूछने के लिए सम्पर्क किए जाने पर ईओ ने फोन रीसिव नहीं किया।
सूचना के आधे घंटे बाद पहुंचा सफाई कर्मचारी
निवाई. शहर के बीचोंबीच स्थित नगरपालिका के गांधी पार्क में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा पर बुधवार दोपहर को किसी ने मिट्टी फेक दी। प्रतिमा पर मिट्टी पैरों से लेकर गले तक लग गई। इस दौरान वहां लोगों को जमावड़ा लग गया।
लोगों ने इसकी सूचना पालिका कार्यालय के दूरभाष नम्बर और अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी को की। इसके आधे घंटे बाद पालिका से आए सफाई कर्मी ने प्रतिमा को साफ करवाया।
पालिका को सूचना किए जाने के बाद भी देरी किए जाने पर लोगों ने मौके पर सफाई कर्मी को खरी-खोटी सुनाई। तथा राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर मिट्टी फेके जाने के मामले में शिथलता बरतने पर अधिशासी अधिकारी की शिकायत स्वायत्त शासन निदेशालय में करने की बात कही।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi news
Published on:
04 Jul 2019 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
