22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

लक्ष्य तय करने पर ही मिलती है कामयाबी

कॅरियर गाइडेंस कैम्प का आयोजनवक्ताओं ने दी जानकारियांटोंक. अल्पसंख्यक मुस्लिम एज्युकेशन होस्टल एवं वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से कॅरियर गाइडेंस कैंप का आयोजन रविवार को गोल स्थित मैरिज हॉल में किया गया। इसमें युवाओं ने अपने अभिभावकों के साथ हिस्सा लिया। इसमें आने वाले कॅरियर को लेकर गाइडेंस हासिल की।

Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Jun 04, 2023

लक्ष्य तय करने पर ही मिलती है कामयाबी
कॅरियर गाइडेंस कैम्प का आयोजन
वक्ताओं ने दी जानकारियां
टोंक. अल्पसंख्यक मुस्लिम एज्युकेशन होस्टल एवं वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से कॅरियर गाइडेंस कैंप का आयोजन रविवार को गोल स्थित मैरिज हॉल में किया गया। इसमें युवाओं ने अपने अभिभावकों के साथ हिस्सा लिया। इसमें आने वाले कॅरियर को लेकर गाइडेंस हासिल की।


कैम्प में अलग-अलग फिल्ड के एक्सपट्र्स ने बच्चों के आने वाले कॅरियर और मुस्तकबिल को लेकर कई जानकारियां दी। पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद ने कहा कि लक्ष्य तय करने पर ही कामयाबी मिलती है। जरूरी नहीं कि जिसके कक्षा 10 और 12 में कम नम्बर आए हों, वो कोई बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर सकता।


कई ऐसे ऑफिसर हैं जो कम अंक लाने के बावजूद प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉप पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो समय पढऩे का है, उसका सदुपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा हासिल कर जरूरी नहीं की सरकारी नौकरी ही ली जाए। शिक्षा से अच्छा व्यापार भी किया जा सकता है।


कामयाब व्यापार शिक्षा पर निर्भर करता है। इस दौरान खुर्शीद अनवर खान, मोहम्मद फहीम, रियाज राणा, काशिफ फाइटर, शहजाद खान कायमखानी, जाहिद मियां, चंदू मियां, अमीर, जावेद और अन्य ने कई जानकारियां दी।