18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक की जांच तो पकड़ी गई बिजली चोरी

9 उपभोक्ताओं पर किया 21 लाख का जुर्मानाटोंक. विद्युत वितरण निगम की टीम ने मंगलवार को बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अचानक निरीक्षण कर जांच की। इसमें 9 जनों को बिजली चोरी करते पकड़े गया। टीम ने उन पर 21 लाख 12 हजार रुपए का जुर्माना किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Dec 17, 2019

अचानक की जांच तो पकड़ी गई बिजली चोरी

अचानक की जांच तो पकड़ी गई बिजली चोरी

सहायक अभियंता आर. डी. मीणा ने बताया कि ये कार्रवाई सौलंगपुरा क्षेत्र में की गई। यहां कई उपभोक्ता शाम को अपने मीटर की सर्विस लाइन के अतिरिक्त तार डालकर बिजली चोरी करते थे और सुबह 8 बजे पहले ही हटा लिया करते थे।

टीम इसे पकडऩे के लिए सुबह साढ़े 6 बजे ही रवाना हो गई। टीम ने सुबह साढ़े सात बजे तक कार्रवाई की। इसमें 9 उपभोक्ता ऐसी बिजली चोरी करते पाए गए।

उन पर जुर्माना किया गया है। साथ ही नोटिस जारी कर राशि जमा कराने को कहा है। राशि जमा नहीं कराने पर बिजली थाने में मामले दर्ज किए जाएंगे।

गौरतलब है शहर में बिजली चोरी पर निगम अंकुश नहीं लगा पा रहा है। दिन में कार्रवाई के दौरान उन्हें कहीं बिजली चोरी नजर नहीं आती है। शहर के उपभोक्ता शाम को अंधेरा होने के बाद लाइन पर तार डालते और सुबह जल्द ही तार हटा लेते। इससे निगम चोरी पकड़ नहीं पा रही थी।


बिजली चोरी में एक गिरफ्तार
विद्युत चोरी निरोधक थाना पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी धन्नालाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी देवली गांव निवासी सत्यनारायण है।