18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आबादी भूमि का ड्रोन कैमरे से सर्वे, विवाद होंगे समाप्त

भारत सरकार की स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि का भारतीय सर्वेक्षण विभाग, पंचायतीराज एवं राजस्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत नटवाड़ा क्षेत्र में राजस्व गांव की आबादी भूमि का ड्रोन कैमरे से हवाई सर्वे का शुरू किया गया।  

2 min read
Google source verification
आबादी भूमि का ड्रोन कैमरे से सर्वे, विवाद होंगे समाप्त

आबादी भूमि का ड्रोन कैमरे से सर्वे, विवाद होंगे समाप्त

नटवाड़ा. भारत सरकार की स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि का भारतीय सर्वेक्षण विभाग, पंचायतीराज एवं राजस्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत नटवाड़ा क्षेत्र में राजस्व गांव की आबादी भूमि का ड्रोन कैमरे से हवाई सर्वे का शुरू किया गया। सर्वे के लिए ड्रोन ने जैसे ही उड़ान भरी तो लोगों में कौतूहल का विषय बन गया। सर्वे पूरा होने के बाद संबंधित कब्जेदार को मालिकाना हक यानि घरौनी कार्ड का वितरण किया जाएगा।

टीम द्वारा गांव में मकान, रास्तों, नालियों आदि पर चूना डालकर चिन्हित कर ड्रोन कैमरे से सर्वे किया गया। ड्रोन ने जैसे ही उड़ान भरी तो लोगों में कौतूहल का विषय बन गया। कई लोग ड्रोन को देखने पहुंचे। सर्वे के तहत यह पता लगाया जाएगा कि किस ग्रामीण का मकान कितने क्षेत्रफल में बना है। ड्रोन से सर्वे के दौरान आबादी क्षेत्र की भूमि के फोटो लिए गए। जिन्हें राजस्व रिकार्ड के मानचित्र में दर्ज किया जाएगा।

इसके बाद ग्रामीणों को बतौर दस्तावेज कार्ड जारी किए जाएंगे। इस दौरान सर्वे टीम के मुख्य सर्वेयर कमलेश गर्ग, ग्राम विकास अधिकारी रामबाबू शर्मा, पटवारी सुमित जैन, पंचायत सहायक राजेश पारीक सहित अन्य मौजूद थे। गांवों में सैकड़ों परिवार ऐसे हैंं, जिनका आबादी भूमि पर कई वर्षों से स्वामित्व तो है लेकिन उनके पास भूखंड से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है।

लेकिन अब सर्वे के बाद खाली भूखंड एवं भवन निर्माण की जानकारी राजस्व रिकॉर्ड में नंबङ्क्षरग सहित मानचित्र पर दर्ज की जाएगी। जिससे भूमि मालिकों को भूखंड़ों का रिकॉर्ड में स्वामित्व मिल जाएगा। सर्वे पूरा होने के बाद सभी पंचायतों में आबादी भूमि का हवाई सर्वे करवाकर प्रत्येक गांव का मानचित्र तैयार किया जाएगा। यदि किसी भी व्यक्ति को स्वयं के भूखंड को लेकर कोई आपत्ति है। वह निर्धारित समय में पंचायत में आपत्ति दर्ज करवा सकेगा।


आबादी की भूमि को लेकर आए दिन होने वाले विवाद को खत्म करने एवं कब्जेदार ग्रामीणों को मालिकाना हक दिए जाने को लेकर स्वामित्व योजना के तहत भारतीय सर्वेक्षण विभाग आबादी की भूमि का सर्वे करा रहा है।

संदीप होंगे निवाई के नए पुलिस उपाधीक्षक

टोंक. पुलिस महानिदेशक मोहनलाल लाठर ने आदेश जारी कर पुलिस उपाधीक्षक के तबादले किए हैं। इसमें रामेश्वर लाल मेघवाल को उपाधीक्षक जायल नागौर से सहाक कमांडेंट 9वीं बटालियन आरएसी टोंक तथा आदेशों की प्रतिक्षा में चल रहे संदीप सारस्वत को निवाई पुलिस उपाधीक्षक पद पर लगाया है। गत दिनों निवाई के पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रकाश के निलम्बन करने के बाद पद रिक्त चल रहा था।