
2687 विद्यालयों के 197490 विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार, तैयारी मेें कमी पर सहायक निदेशक ने जताई नाराजगी
राज्य की ओर से गुरुवार को सूर्य सप्तमी पर सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। कई स्कूलों में हुए सूर्य नमस्कार के कार्यक्रमों में एक वर्ग विशेष के विद्यार्थियों की संख्या भी कम रही या उन्होंने इस आयोजन से दूरी बनाए रखी। जिले राजकीय, निजी, संसकृत, मॉडल, मदरसा, आवासीय सहित कुल 2687 विद्यालयों है । इनमें से 1950 मेें सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि 197490 विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया है।
राज्य के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में सूर्य सप्तमी को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की अनिवार्यता का मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था, जिसके तहत गुरुवार को अधिकांश मुस्लिम विद्यार्थी स्कूल ही नहीं गए, जिस कारण उपस्थिति भी कम रही। शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलजार बाग में समसा की सहायक निदेशक सुशीला करनाणी भी शामिल हुई। जिन्होंने सूर्य नमस्कार के लिए की गई तैयारियों में मिली अव्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की।
सूर्य नमस्कार के दौरान बच्चों के बैठने लिए नेट की व्यवस्था नहीं की गई। ऐसे में विद्यार्थियों को जमीन पर ही सूर्य नमस्कार करना पड़ा। करणानी ने आसानों के नाम का उच्चारण नहीं करवाने पर भी नाराजगी जाहिर की। ङ्क्षप्रसिपल हीना कौसर ने बताया कि सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए सभी बच्चों व अभिभावकों तथा स्कूल समिति सदस्यों को भी आमंत्रित किया था। लेकिन वह नहीं पहुंचे।
कौसर ने बताया कि बच्चें घर पर ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं, इसलिए भी उपस्थिति कम रही है। कुछ बच्चों के अभिभावक विरोध के लिए आए थे। लेकिन उनको समझाया कि सूर्य नमस्कार एक प्रकार से योगा है ना कि किसी जाति-धर्म के प्रति आस्था दर्शना। उन्होंने बताया कि 818 में से सूर्य नमस्कार में 203 स्टूडेंट उपस्थित थे। जिनमें भी अधिकांश बच्चे छोटी कक्षाओं के थे।
सूर्य नमस्कार का संकल्प करवाया
राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय नासिरदा में सूर्य सप्तमी पर सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। संस्था प्रधान देवराज कुमावत ने विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों की और से सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार करके स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने की बात कही। और सभी को प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने का संकल्प करवाया। उन्होनेे कहा कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में एक निश्चित समय पर यह आयोजन देश में हुआ।
सूर्य नमस्कार एक संपूर्ण व्यायाम
निवाई. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरथला में विद्यार्थियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर 325 विद्यार्थी 16 अभिभावक एवं 25 अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर सामूहिक प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने बताया कि सूर्य नमस्कार एक संपूर्ण व्यायाम है जो प्रत्येक व्यक्ति के तन मन को स्वस्थ रखता है। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी भगवानदास, राजकंवर, एसएमसी अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, उप प्रधानाचार्य रामस्वरूप मीणा, व्याख्याता सीताराम मीणा, दिनेश साहू मौजूद थे। इसी प्रकार राउमावि जौंला, राउप्रावि जीवली, राउमावि निवाई सहित उपखंड क्षेत्र की सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया।
12 चरणों का अभ्यास करवाया
देवली. विद्यालयों में विभिन्न मुद्राओं में सूर्य नमस्कार किया गया। इसमें जनप्रतिनिधि, शिक्षक, आमजन ने भागीदारी की। इसी तरह मालेड़ा विद्यालय में एसडीएमसी सदस्य, अभिभावक, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी एवं अध्यापक शामिल हुए। मानव धर्म शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में मानसिक विमंदित व मुक बधिर छात्र-छात्राओं और शिक्षण प्रशिक्षणार्थियों ने सूर्य नमस्कार के 12 चरणों का अभ्यास करवाया गया। कोर्स कॉर्डिनेटर कृष्णा देवी, अंशु शर्मा व जगत बहादुर ने भी जानकारी दी। राउमा विद्यालय बीजवाड में छात्र छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। अध्यापक सुगन चन्द कुमावत ने यह जानकारी दी।
सूर्य नमस्कार प्राचीन योगाभ्यास
मालपुरा. राउमा विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी ने कहा कि सूर्य नमस्कार प्राचीन योगाभ्यास है। अध्यक्षता उपखंड अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन, एडवोकेट राजकुमार जैन, मुख्य वक्ता जयपुर प्रांत उपाध्यक्ष क्रीड़ा भारती के रामस्वरूप कनौजिया थे। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में प्रधानाचार्य हंसराज जाट के निर्देशन में सूर्य नमस्कार किया। लांबाहरिङ्क्षसह, देवल, आटोली काटोली, मोरला के राजकीय और निजी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार किया गया।
बरवास. कस्बा स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में (सूर्य सप्तमी) पर सूर्य नमस्कार किया गया। इसी प्रकार अन्य निजी स्कूल समेत राजकीय रामनिवासपुरा, चूली, छानबासूर्या, जैकमाबाद आदि में सूर्य नमस्कार किया गया। यह जानकारी पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी बजरंग लाल मीणा ने दी।
राजमहल. स्वतंत्रता सेनानी भूरा राम गुर्जर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहीद मिश्री लाल मीणा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श विद्यालय, राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में सूर्य नमस्कार किया। इस दौरान प्रधानाचार्य सुवा लाल मीणा, तेजा राम धवलपुरिया, बन्ना लाल लोधा, वार्ड पंच अहसान अली मौजूद थे।
आवां. कस्बा क्षेत्र में स्थित सभी सरकारी और निजी विधालयों में सूर्य नमस्कार किया। निवारिया स्थित शहीद हंसराज जाट राउमावि में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि मंत्रोच्चार के साथ सूर्य नमस्कार किया।
इधर, कस्बे में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सूर्य नमस्कार किया गया। डायट टोंक से व्याख्याता अजय अग्रवाल ने सूर्य नमस्कार का अवलोकन किया। शिक्षक देवेंद्र भारद्वाज ने पूर्वाभ्यास से अवगत करवाया। शाला प्रभारी अंशुल शर्मा ने फायदों की जानकारी दी। आयुर्वेद कंपाउंडर बनवारी चतुर्वेदी ने विशेष लाभदायक बताया।
Published on:
15 Feb 2024 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
