
वार्ता रही बेनतीजा : सूरजपुरा फिल्टर प्लांट की ओर करेंगे कूंच आज
वार्ता रही बेनतीजा : सूरजपुरा फिल्टर प्लांट की ओर करेंगे कूंच आज
सूरजपुरा प्लाट से जुड़े श्रमिकों का मामला
टोडारायसिंह . बीसलपुर जलप्रदाय परियोजना श्रमिक संघ के बीते पखवाड़े से आमरण अनशन के बीच श्रमिकों के बिगड़ते हालत के बाद सोमवार को उपखण्ड अधिकारी नेहा मिश्रा की मौजूदगी में हुई वार्ता विफल रही। इधर, श्रमिक संगठन ने अनशन जारी रखते हुए मंगलवार को तालेबंदी व घेराव को लेकर सूरजपुरा फिल्टर प्लांट की ओर कूंच करने का निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले विधायक कन्हैयालाल चौधरी की अगुवाई में भाजपा, शहरवासी व श्रमिकों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर पिछले 24 अप्रेल से आमरण अनशन पर बैठे बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना सूरजपुरा प्लांट के श्रमिकों की सुनवाई नहीं करने पर नाराजगी जताई।
साथ ही लगातार स्वास्थ्य गिरने से आईसीयू में जिंदगी व मौत के बीच झूल रहे अनशनकर्ता श्रमिकों की समस्याओं को लेकर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेने पर मंगलवार को श्रमिक व शहरवासियों के साथ सूरजपुरा फिल्टर प्लांट का घेराव व तालेबंदी करने की चेतावनी दी थी।
इधर, तालेबंदी व घेराव की चेतावनी के बाद सोमवार को उपखण्ड अधिकारी नेहा मिश्रा की मौजूदगी में एसडीएम कार्यालय में पीएचईडी परियोजना खण्ड द्वितीय जयपुर सहायक अभियंता अक्षय गुप्ता, अधिवक्ता विक्रम जैन, संवेदक कंपनी प्रतिनिधि राधेश्याम मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान, थानाप्रभारी दातार सिंह व बीसलपुर जलप्रदाय श्रमिक संघ अध्यक्ष खेमराज माली, सदस्य शौकिना माली के बीच वार्ता हुई।तीन घण्टे चली वार्ता में श्रमिकों की समस्याओं का निस्तारण करते हुए निर्णय लिया लेकिन श्रमिक संघ ने असहमति जताई। श्रमिक संघ अध्यक्ष ने बताया कि वार्ता बेनतीजा रही है, संगठन की ओर से श्रमिकों का अनशन जारी रहेगा। साथ ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्रमिक व शहरवासी मंगलवार सुबह ९ बजे एसडीएम कार्यालय के सामने एकत्र होकर तालाबंदी व घेराव को लेकर सूरजपूरा प्लांट की ओर कूंच करेंगे।
Published on:
16 May 2023 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
