
अवकाश में भी घर-घर जाकर पढ़ा रहे शिक्षक,विद्यार्थियों में भी बना है उत्साह
शीतकालीन अवकाश के बाद जिला कलक्टर की ओर से सर्दी की ठिठुरन के कारण विद्यालयों में कक्षा एक से आठ का 10 जनवरी तक अवकाश किया हुआ है। ऐसे में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जयकिशनपुरा के शिक्षक घर-घर जाकर इन बच्चों को निरंतर पढ़ाई करवा रहे है। जिससे वो शिक्षण से निरंतर जुड़े रह सके।
प्रधानाध्यापक हेमराज माली, शिक्षक मोरपाल गुर्जर, दिनकर विजयवर्गीय, शंकरलाल मीणा, रायङ्क्षसह, मोहनलाल गुर्जर, घन श्याम लक्षकार, कन्हैया शर्मा, निरमा चौधरी, शारीरिक शिक्षक अंकित की टीम विद्यालय में हमेशा सक्रिय रहकर कार्य कर रही है। मोरपाल गुर्जर ने बताया कि बच्चों को उनके घर-घर जाकर पढ़ाया जा रहा है।
आरकेएसएमबीके परीक्षा से जुड़ी दक्षताओं पर कार्य कर रहे है। शीतकालीन अवकाश में भी दक्षता आधारित शिक्षण गतिविधि रोजाना करवाई गई। यह विद्यालय सर्दी, गर्मी, मध्यावधि अवकाश में कई वर्षों से कैंप का आयोजन कर रहा है। इस बार भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढकऱ भाग लिया।
इस तरह करा रहे अध्ययन
शिक्षक विद्यालय के जो बच्चें आस-पास में ही रहते हैं उन्हें किसी भी एक विद्यार्थी के घर पर ही एकांत वातावरण में बैठाकर उन्हें अध्ययन करवा रहे हैं। करीब दो घंटे तक एक ही स्थान पर समूह में बच्चों को अध्ययन करवाने के बाद दूसरे समूह को एकत्रित करके अध्ययन करवा रहे हैं। जिससे बच्चों के अध्ययन में निरंतरता रहे।
Published on:
10 Jan 2024 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
