
दूनी. तहसील कार्यालय भवन।
दूनी. रिक्त पदों के चलते समस्याओं से जुझ रहे दूनी तहसील कार्यालय में जिला कलक्टर की अनुशंसा पर विभाग ने कई माह से रिक्त पद पर नायब तहसीलदार को लगाया है, हालांकि तहसील कार्यालय में रिक्त एक दर्जन से अधिक पदों से एक पद को भरा जाना ऊंट के मुंह में जीरा देने के समान है।
दूनी तहसीलदार विनिता स्वामी ने बताया कि कई माह से रिक्त नायब तहसीलदार पद पर नीलमराज को लगाया गया है। साथ ही कई माह से रिक्त चल रहे हल्का पटवारी प्रथम के पद पर आशीष गोयल को लगाया है। गौरतलब है कि तहसील कार्यालय में तहसीलदार सहित कार्मिकों के २९ पद स्वीकृत है, लेकिन वर्तमान में कई पद पद रिक्त है
तो कार्यालय में मात्र तहसीलदार सहित ११ कार्मिक ही कार्यरत है। नायब तहसीलदार का पद भरे जाने के बाद अब कनिष्ठ लेखाकार १ पद रिक्त, वरिष्ठ सहायक ४ से ३, कनिष्ठ सहायक ६ से ४, चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के ११ से ८ पद रिक्त चल रहे है। साथ ही सबसे अधिक परेशानी तहसील कार्मिकों को चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों लेकर उठानी पड़ रही है,
इनके स्वीकृत पद ११ में से दो ही नियुक्त है। वहीं एक कार्मिक अस्थाई रूप से टोंक में कार्यरत है। साथ ही चालक के पद पर चिकित्सा विभाग का चालक सालों से प्रतिनियुक्ति पर लगा है। दूनी तहसील कार्यालय के अधीन बीस पंचायतों के २४ पटवार व ६ भू-अभिलेख निरीक्षक वृत है, साथ ही प्रतिदिन सैकड़ों लोग कार्य से आते है, लेकिन रिक्त पदों के चलते फरियादी भटकते हुए नजर आते है।
निवाई. शिवाजी कॉलोनी अम्बेडकर सर्कल के पास कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने पर वार्डवासियों ने विधायक प्रशांत बैरवा अतिक्रमण हटाने की मांग का ज्ञापन सौंपा। विधायक बैरवा को घनश्याम सैनी, छोटूलाल, दीया, मनोज सैनी, कालू, नवरतन सैनी, घासी सैनी, रमेश सैनी, प्रहलाद सैनी सहित वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड नम्बर 24 शिवाजी कॉलोनी अम्बेडकर सर्कल गली नम्बर 17 के आम रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर पक्की दीवार बना ली है, जिससे वार्डवासियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। विधायक को यह भी बताया कि पूर्व में नगरपालिका एवं एसडीएम को भी ज्ञापन सौंप गया था, लेकिन प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं देने से वार्डवासियों में रोष व्याप्त है।
Published on:
30 Jan 2020 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
