25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड-19: टेंट व्यापारियों ने तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन, रोजी-रोटी के संकट से उबारने की मांग

कोविड-19 : टेंट व्यापारियों ने तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन, रोजी-रोटी के संकट से उबारने की मांग  

2 min read
Google source verification
कोविड-19: टेंट व्यापारियों ने तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन, रोजी-रोटी के संकट से उबारने की मांग

कोविड-19: टेंट व्यापारियों ने तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन, रोजी-रोटी के संकट से उबारने की मांग

टोक. जिला टेंट एसोसिएशन इकाई टोंक ने कोविड-19 महामारी में रोजी-रोटी के संकट से उबारने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। शादी समारोह में कोरोना गाइड लाइन पालना के साथ 400 लोगों की इजाजत देने की मांग की। एसोसिएशन संरक्षक मिथलेश गर्ग, अध्यक्ष अंकुर गोयल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, महामंत्री राजेन्द्र मंगल, मंत्री मोतीलाल पहाडिय़ा, अर्पण अग्रवाल रमेश पाटीदार, असलम मियां, रविकांत शर्मा आदि ने बताया कि देश में 3 करोड़ व्यापारी हैं।

टेंट व्यापार के साथ करीब 12 से 13 करोड़ कर्मचारी व मजदूर भी हैं। गत 22 मार्च से कोविड-19 लॉकडाउन के बाद अब देशभर में शादी समारोह में अधिकत 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे रखी है। जबकि राजस्थान सरकार ने अभी तक 100 लोगों के कार्यक्रम के लिए भी गाइड लाइन जारी नहीं की है। अससे टेंट व्यापार 7 माह से ठप्प है। परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। हम किराए के अलावा कोई अन्य व्यापार नहीं करते हैं।

टेंट व्यापारियों ने तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन

निवाई. टेंट हाऊस एशोसिएशन निवाई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार शादियों में 50 व्यक्तियों से बढ़ाकर 100 व्यक्तियों के शामिल छूट राजस्थान में लागू करने की मांग को लेकर अध्यक्ष दयाराम स्वामी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी रूबी अंसार को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व व्यापारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रर्दशन किया। ज्ञापन में यह बताया कि शादी व अन्य समारोह में कम से कम तीन चार सौ व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति दी जाए। जहां हो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाएगी। शादी या समारोह में बुफे सिस्टम की जगह बिठाकर छोटे छोटे ग्रुपों में खाना खिलाने की अनुमति दी जाए। ज्ञापन देने वालों में रमेश विजय, घनश्याम पाराशर, राजकुमार विजय, पवन अग्रवाल, दुर्गालाल मीणा, सौरभ चतुर्वेदी सहित कई व्यापारी मौजूद थे।