24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशासन ने खातेदारी भूमि से निकाला रास्ता, किसानों में आक्रोश

राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है रास्ता: ग्रामीणों ने लगाई थी गुहारपचेवर. कस्बे में भोजलाई ढाणी में प्रशासन द्वारा खातेदारी भूमि से जबरन रास्ता निकाला का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मालपुरा तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम व पुलिस जाप्ता खातेदारी की भूमि मे रास्ता निकालने पहुंचा। जहां पर जेसीबी मशीन से खातेदारों की बिना सहमति के जबरन खातेदारी भूमि से रास्ता निकाल दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Aug 28, 2023

प्रशासन ने खातेदारी भूमि से निकाला रास्ता, किसानों में आक्रोश

प्रशासन ने खातेदारी भूमि से निकाला रास्ता, किसानों में आक्रोश

प्रशासन ने खातेदारी भूमि से निकाला रास्ता, किसानों में आक्रोश
राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है रास्ता: ग्रामीणों ने लगाई थी गुहार
पचेवर. कस्बे में भोजलाई ढाणी में प्रशासन द्वारा खातेदारी भूमि से जबरन रास्ता निकाला का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मालपुरा तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम व पुलिस जाप्ता खातेदारी की भूमि मे रास्ता निकालने पहुंचा। जहां पर जेसीबी मशीन से खातेदारों की बिना सहमति के जबरन खातेदारी भूमि से रास्ता निकाल दिया।


खास बात यह कि इस खातेदारी जमीन में राजस्व रिकॉर्ड में रास्ता भी दर्ज नहीं है।इस मामले में पूर्व में खातेदारों ने तहसीलदार को खातेदारी भूमि से रास्ता नहीं निकालने की गुहार लगाई थी।लोगों ने बताया कि खेती करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते है।


पीडि़त परिवार अब अपनी जमीन बचाने को लेकर संघर्ष कर रहे है।निजी खातेदारी जमीन से जबरन रास्ता निकालने से खातेदारों में आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान मौके पर पचेवर थाना अधिकारी कप्तान ङ्क्षसह,सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम गुर्जर,ग्राम विकास अधिकारी हनीफ मोहम्मद उपस्थित थे।

हमारी सुनवाई नहीं हो रही
पीडि़त खातेदार बद्री लाल,रामदेव माली,महावीर,छितर माली,हनुमान ने बताया कि पंचायत प्रशासन व राजस्व विभाग ने कुछ लोगों के साथ मिलकर अवैधानिक रूप से निजी खातेदारी की जमीन से रास्ता निकाला है।


खातेदारों को प्रशासनिक कार्यालय से किसी प्रकार का नोटिस भी नहीं मिला है।लोगों ने आरोप लगाया कि दूसरी जगह से पुराना रास्ता निकल रहा है।वहां पर रास्ते का निर्माण नहीं किया जा रहा है।इस जगह केवल आने-जाने के लिए पगडंडी थी।


पंचायत प्रशासन द्वारा पुराने रास्ते की ओर सीसी सडक़ भी बनी हुई है। इस बावजूद प्रशासन ने जबरन खातेदारी भूमि में रास्ता निकाला दिया है।


यह बोले तहसीलदार
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खातेदारी जमीन से रास्ता निकाला है। इस जगह राजस्व रिकॉर्ड में रास्ता दर्ज नहीं है। हालांकि पुराना कदमी रास्ता है।
सहदेव मंडा, तहसीलदार, मालपुरा