
निवाई में पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवक।
निवाई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित उत्तम घोष शिविर पथ संचलन को लेकर स्वयंसेवकों ने माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर से संत चेतनदास, प्रान्त प्रौढ़ प्रमुख सत्यनारायण, प्रान्त घोष प्रमुख बुद्धि प्रकाश एवं जिला घोष प्रमुख नरेन्द्र कुमार के सान्निध्य में पथ संचलन रवाना हुआ।
इस दौरान स्वयंसेवकों ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। इस दौरान न्यू दंड प्रहार एवं सूर्य नमस्कार सहित कई प्रदर्शन किए। सहखंड कार्यवाह रामकिशन ने बताया कि संचलन में पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकों का पथ संचलन विद्या मंदिर से रवाना हुआ।
इसका कई जगह पर विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों की ओर से जगह-जगह पथ संचलन पर पुष्प-वर्षा की गई। स्वयंसेवक आरएसएस के घोष बैंड की धुन पर संचलन में कदम ताल मिला कर चल रहे थे।
उन्होंने बताया कि संचलन झिलाय रोड होते हुए बस स्टैंड, पटेल रोड, बड़ा बाजार, बिलाला मार्केट, पुरानी सब्जी मंडी, गणगौरी बाजार, राधादामोदरजी कुण्ड होते हुए दादुदयाल अश्रम पहुंचा। इस दौरान जमात, शिवाजी कॉलोनी एवं शिवाजी पार्क रोड होते हुए वापस संचलन का समापन सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ।
उन्होंंने बताया कि संचलन में जयपुर प्रान्त के सीकर, झुन्झुंनूं, अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा, सवाईमाधोपुर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, सांगानेर एवं टोंक जिले के स्वयं सेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर नवीनकुमार शर्मा, रामकिशन गुर्जर, जगदीशलाल वर्मा, रामप्रकाश मौजूद थे।
Published on:
05 Nov 2018 10:08 am

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
