scriptमुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना पर लगा आचार सहिंता का ब्रेक, साइकिलों पर जमने लगी धूल-मिट्टी, धूप से उड़ेगा रंग | मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना पर लगा आचार सहिंता का ब्रेक | Patrika News
टोंक

मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना पर लगा आचार सहिंता का ब्रेक, साइकिलों पर जमने लगी धूल-मिट्टी, धूप से उड़ेगा रंग

जिले की 15 हजार से अधिक राजकीय विद्यालय में पढऩे वाली कक्षा 9 की छात्राओं को साइकिलों का इंतजार है। उन्हें अब साइकिल का वितरण लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद किया जाएगा।

टोंकMay 06, 2024 / 08:00 pm

pawan sharma

bicycle delivery

आचार संहिता के कारण वितरण नहीं होने के कारण स्कूल परिसर में खड़ी साइकिल।

  • जिले की 15 हजार से अधिक राजकीय विद्यालय में पढऩे वाली कक्षा 9 की छात्राओं को साइकिलों का इंतजार है। उन्हें अब साइकिल का वितरण लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव की आचार सहिंता के कारण मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना पर लगे ब्रेक के कारण जिले की 15 हजार से अधिक राजकीय विद्यालय में पढऩे वाली कक्षा 9 की बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण का इंतजार है। वितरण नहीं होने के कारण स्कूल परिसर में इन साइकिलों पर धूल मिट्टी जमने लगी है। खुले में धूप में खड़ी रहने के कारण इनका रंग भी उडऩे लगा है।
असम्बेल का कार्य जारी

बालिकाओं को योजना के तहत वितरण की जाने वाली साइकिलों के पार्टस चुनाव आचार सङ्क्षहता से पहले जिले की स्कूलों में पहुंचने लगे थे। लेकिन वितरण की संख्या के हिसाब से अभी तक पूरी तरह से इनकी फिङ्क्षटग नहीं पाई है। कम्पनी की ओर से आए मैकेनिक की ओर से इनकों असम्बेल का कार्य किया जा रहा है।
दो सत्र की है बकाया

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चौथमल चौधरी ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पिछले दो सत्र में राजकीय विद्यालय की कक्षा 9 में नवीन प्रवेश लेने में पढऩे वाली 15263 बेटियों को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया जाना है। योजना के तहत गत साल शिक्षा-सत्र 2022-23 की 7360 व सत्र 2023-24 की 7966 कुल छात्राओं को साइकिलें वितरण करना है। इसी प्रकार गत वर्ष की अधिशेष रही 63 साइकिलें भी इनके साथ ही वितरण की जाएगी।
17 से ग्रीष्मकालीन अवकाश

राजकीय विद्यालयों में 17 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। 4 जून को चुनाव की मतगणना के बाद आचार सङ्क्षहता हटेगी। लेकिन अवकाश के कारण स्कूल बंद रहेंगे। इस कारण साइकिल वितरण का कार्य जुलाई में ही सम्भव हो पाएगा।
किस ब्लॉक में कितनी साइकिल वितरित

ब्लॉक 2022-23 2023-24 अधिशेष कुल
मालपुरा 1134 1314 05 2470
निवाई 1539 1533 00 3072
पीपलू 587 581 06 1162
उनियारा 1074 1143 10 2207
देवली 1187 1280 04 2463
टोंक 1036 1225 13 1248
टोडारायङ्क्षसह 803 863 25 1641
कुल 7306 7966 36 5236
आचार संहिता के कारण नहीं हुआ वितरण
&चुनाव की आचार संहिता होने के कारण साइकिल वितरण का कार्य नहीं हो सका है। उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन के बाद वितरण का कार्य किया जाएगा।
मीना लसारिया, डीईओ टोंक।

Hindi News/ Tonk / मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना पर लगा आचार सहिंता का ब्रेक, साइकिलों पर जमने लगी धूल-मिट्टी, धूप से उड़ेगा रंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो