26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

शहर में गंदगी देख नाराज हुई कलक्टर

कई जगह मिले सड़क के अधूरे कार्यकार्य जल्द कराने के निर्देशटोंक. शहर में चल रहे सीवरेज लाइन और पानी लाइन के कार्य व सड़क निर्माण की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने रविवार को फिर से टोंक शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने आरयूआईडीपी ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे सीवरेज एवं जल वितरण लाइनों के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया।

Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Nov 06, 2022

शहर में गंदगी देख नाराज हुई कलक्टर
कई जगह मिले सड़क के अधूरे कार्य
कार्य जल्द कराने के निर्देश
टोंक. शहर में चल रहे सीवरेज लाइन और पानी लाइन के कार्य व सड़क निर्माण की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने रविवार को फिर से टोंक शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने आरयूआईडीपी ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे सीवरेज एवं जल वितरण लाइनों के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने आरयूआईडीपी की सहायक अभियंता प्रियंका शर्मा को निर्देश दिए कि शहर की जिन कॉलोनियों में सीवरेज व जल वितरण लाइनों का काम पूर्ण हो चुका है वहां सड़क निर्माण के अधूरे काम को शीघ्र पूरा कराएं।

साथ ही नगर परिषद की ओर से शहर में डिवाइडर के रंग रोगन, सौंदर्यकरण, सड़क, निर्माण के कामों का भी जायजा लिया। उन्होंने नगर परिषद के अधिशासी अभियंता राकेश शर्मा को शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार करने एवं टूटे हुए नालों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सुबह मुनीर खां की मस्जिद, पावर हाउस रोड, नायब साहब की नाल, पांचबत्ती, खादी भंडार मार्ग, कुम्हारों की चौकी, मोतीबाग, सरपंच कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड के पीछे देवनगर, धन्ना तलाई आदि इलाकों में निरीक्षण किया। जब कलक्टर हाउसिंग बोर्ड के समीप देव नगर कॉलोनी में पहुंची तो उन्हें गंदगी मिली। वहीं सड़क भी कच्ची मिली।


ऐसे में वह कार से उतर गई और अधिकारियों पर गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की। दूसरी तरफ आरयूआइडीपी ने भले ही कार्य के आंकड़ों की पूर्ति कर ली, लेकिन वास्तविकता यह है कि कार्य महज आंकड़ों में ही बेहतर है। जहां पानी और सीवरेज की लाइन डाल चुकी है, वहां इनके कनेक्शन तक नहीं हुए।


जबकि दोनों कार्य हुए सालभर हो गया है। कई स्थानों पर सड़क का कार्य बाकी है। ऐसे में लोग परेशान है। शहर की कई कॉलोनियों से तो गुजरना भी मुश्किल भी है। ऐसें में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि शेष कार्य को जल्द किया जाए।


चल रहा है कार्य
आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता नेमी चंद पंवार ने बताया कि शहर में 4 एमएलडी एसटीपी सोरन का कार्य पूरा किया जा चुका है।


वहीं 4 एमएलडी एसटीपी जोन 2 में कुल 8291 परिवार को सीवर लाइन के साथ जोड़ा जाएगा तथा घरों के सीवर एवं अपशिष्ट को जोडऩे का कार्य चल रहा है। इसमें से करीब 3608 घरों को जोड़ा जा चुका है। शहर में 250 किमी की कुल सीवर लाइन में से 225.631 किमी का कार्य हो चुका है।