18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधार केन्द्र पर वसूल रहे मनचाही राशि, जिम्मेदार कर रहे अनदेखी

आधार नामांकन केन्द्रों पर संचालकों की और से आधार कार्ड बनाने एवं संशोधन करने की अधिक राशि ली जा रही है। इसके चलते आम आदमी परेशान है।  

2 min read
Google source verification
आधार केन्द्र पर वसूल रहे मनचाही राशि, जिम्मेदार कर रहे अनदेखी

आधार केन्द्र पर वसूल रहे मनचाही राशि, जिम्मेदार कर रहे अनदेखी

पंचायत भवन में विशिष्ट पहचान पत्र का आधार नामांकन केन्द्र संचालित है। इस केन्द्र पर ऑपरेटर की ओर से हितग्राहियों से मनचाही राशि वसूल करने का मामला सामने आया है। लोगों ने बताया कि आधार कार्ड बनाने एवं संशोधन करने की अधिक राशि ली जा रही है। इसके चलते आम आदमी परेशान है।

उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से प्रत्येक योजना में आधार कार्ड को अनिवार्य कर रखा है। इन दिनों पेंशन सत्यापन,पालनहार, छात्रवृति सहित कॉलेज के परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे है। पेंशन धारक एवं विद्यार्थी अपने आधार में दर्ज त्रुटि को संशोधित करवाने के लिए आधार केन्द्र पर जा रहे है।जहां पर ऑपरेटर द्वारा मनचाही राशि वसूल की जा रही है। जानकारी के अभाव में ग्रामीण मनचाही राशि अदा कर रहे हैं।

अधिक राशि लेने पर हो रही कहासुनी

आधार केन्द्र पर उपभोक्ताओं से अधिक राशि वसूल करने पर आए दिन कहासुनी हो रही है।बीते दिनों आधार केन्द्र पर ऑपरेटर और एक उपभोक्ता के बीच कहासुनी हो गई।इस पूरे घटना क्रम का एक विडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।इस दौरान आधार अपडेशन के 700 रुपए लेने की बात उजागर हुई थी।

फर्जी तरीके से कर रहे संशोधन

पत्रिका ने आधार केन्द्र के ऑपरेटर से बात की तो उसने बताया कि आधार कार्ड में जन्म तिथि अपडेट करने के पांच सौ रुपए ले रहे है। बिना जन्म प्रमाण पत्र के ही जन्म तिथि अपडेट कर देते है। आगे किसी दलाल से सेङ्क्षटग कर रखा हूं।वहीं से आधार कार्ड में संशोधन का कार्य होता है। अगर कोई जन्म प्रमाण पत्र ले आता है तो 100 रुपए ले लेता हूं।

ये बोले ग्रामीण
मैं अपने पैरों से विकलांग हूँ।मेरे पुत्र के आधार कार्ड में जन्म तिथि संशोधन करवाने के लिए पंचायत भवन गया था।जहां पर आधार ऑपरेटर ने जन्म तिथि अपडेट करने के दो हजार रुपए मांगे थे।
हजारी गुर्जर, ग्रामीण

पंचायत के आधार केन्द्र पर मनमानी राशि वसूल की जा रही है।मेरे आधार में जन्म दिनांक अपडेट कराने लिए केन्द्र पर गई थी। जहां पर ऑपरेटर ने निर्धारित राशि से अधिक पैसों की मांग की। अपडेट करने के 500 रुपए लिए है।
बादाम देवी, ग्रामीण

आधार कार्ड में जन्म तिथि सही नहीं होने से पेंशन सत्यापन कराने में समस्या आ रही थी।पंचायत भवन के आधार नामांकन केन्द्र पर गया था।जहां पर ऑपरेटर ने जन्म तिथि संशोधन करने के 500 रूपये लिए है।
रामचन्द्र बावरी, ग्रामीण

&अभी आधार कार्ड में पता और मोबाइल नंबर ही अपडेट हो रहे है। अगर किसी से अधिक राशि वसूल की है तो शिकायत दे सकते है। ऐसे में आधार सेन्टर को बन्द करवाया जाएगा।
सत्यनारायण सोनी, प्रोग्रामर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, मालपुरा