21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्र सरकार की नीतियों से गरीब व अमीर की खाई बढ़ी: पायलट

पदाधिकारियों को बैठा चलाया पायलट ने ट्रैक्टरटोंक. सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र की आर्थिक नीतियों से न तो नौजवानो को न ही किसानों का भला हुआ है, बल्कि गरीब व अमीर की खाई बढ़ी है।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Oct 04, 2023

केन्द्र सरकार की नीतियों से गरीब व अमीर की खाई बढ़ी: पायलट

केन्द्र सरकार की नीतियों से गरीब व अमीर की खाई बढ़ी: पायलट

केन्द्र सरकार की नीतियों से गरीब व अमीर की खाई बढ़ी: पायलट
पदाधिकारियों को बैठा चलाया पायलट ने ट्रैक्टर
टोंक. सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र की आर्थिक नीतियों से न तो नौजवानो को न ही किसानों का भला हुआ है, बल्कि गरीब व अमीर की खाई बढ़ी है।

पायलट बुधवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में विभिन्न निर्माण कार्यों का उद्घाटन व लोकार्पण कार्यक्रमों में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने केंद्र कहा कि केंद्र में 9 साल का शासन जनता देख चुकी है।


राजस्थान में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं दिया। जबकि राज्य में 25 सांसद भाजपा के है। अब जनता देश में परिवर्तन चाहती है और इसकी शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों में कांग्रेस चुनाव जीतेगी तथा 2024 का लोकसभा का चुनाव निर्णायक चुनाव होगा।


मीडिया की आवाज दबा रही मोदी सरकार
कुछेक पत्रकारों के निवास व कार्यालयों में की गई छापेमारी के बारे में पायलट ने कहा कि मीडिया का जो स्वतंत्र वातावरण है। उसको केंद्र सरकार सत्ता की ताकत दिखाकर दमन करना चाहती है। वह अब इस बात से डर रही है कि जनमानस की सोच में बदलाव आया है तथा वह परिवर्तन चाहती है।

विधुड़ी को प्रभारी बनने पर नो कमेंट
पायलट ने भाजपा सांसद रमेश विधुड़ी को टोंक विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाए जाने संबंधी सवाल के जवाब में कहा कि यह बीजेपी का खुद का निजी निर्णय है। टोंक में किसको प्रभारी लगाए, इसमें कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन इसका निर्णय जनता करेगी की किसको वोट करना है।


रेल पर बोले:केन्द्र सरकार की मंशा नहीं
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने टोंक को रेल से जोडऩे के पिछले विधानसभा चुनाव में जनता से किए वादे के संबंध में कहा कि केंद्र सरकार नहीं चाहती कि टोंक को रेल से जोड़ा जाए।


इससे पहले पायलट के बुधवार को टोंक पहुंचे तो कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री दिनेश चौरासिया के पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दर्जन जेसीबी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इतना ही नहीं पायलट ट्रैक्टर चला करके स्वागत स्थल तक पहुंचे। रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान ने भी उनका स्वागत किया।


इन जगहों पर किए दौरे
पायलट के दो दिवसीय टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान बुधवार को पर ग्राम पंचायत अरनियामाल, ग्राम ऊम, काबरा, वजीरपुरा, ताखोली में उन्होंने स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया एवं जनसुनवाई की।