19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: शादी की खुशियां बदली मातम में, बहु के आने से पहले सास की हादसे में हुई मौत

कहते है कि नीयती के आगे किसी की भी नही चलती। कुछ ऐसा ही देखने को मिला । जहां शादी की खुशियों में मांगलिक गीत गाए जा रहे थे, वो खुशियां तब मातम में बदल गई जब शादी से तीन दिन पहले बहू के अरमान सजाए सास की दुर्घटना में मौत हो गई।  

Google source verification

टोंक. कहते है कि नीयती के आगे किसी की भी नही चलती। कुछ ऐसा ही देखने को मिला । जहां शादी की खुशियों में मांगलिक गीत गाए जा रहे थे, वो खुशियां तब मातम में बदल गई जब शादी से तीन दिन पहले बहू के अरमान सजाए सास की दुर्घटना में मौत हो गई। बहु के आने से पहले सास दुनिया से अलविदा हो गई।

घटनाक्रम के अनुसार जिले के सदर पुलिस थानांतर्गत शुक्रवार की शाम को अरनिया गांव के समीप बजरी ट्रेक्टर व मोटर साईकिल हादसे में महिला की मौत हो गई। मृतका सीता देवी के पुत्र लोकेश की इसी महीने की 29 तारीख को शादी थी। दूल्हे की मां की मौत के बाद प्रहलाद पुरा की झौपडियां गांव नूरपुरा खेड़ा में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रहलादराय की झोपडियां नूरपुरा का खेड़ा निवासी जगदीश के पुत्र लोकेश की 29 मई को शादी है ।

शादी के कारण जगदीश के परिवार में मांगलिक कार्यक्रम सहित गीत संगीत होने से खुशियों का माहौल था। शुक्रवार को दूल्हा लोकेश अपनी मां सीता देवी(38)के साथ मोटर साईकिल से अरनिया में अपने रिश्तेदार के बिंदोरा (भोजन) के लिए आया था। लोकेश भोजन करने के बाद अपनी मां सीता देवी को लेकर वापिस अपने गांव की तरफ जा रहा था जिस दौरान ही अरनिया के समीप ही बजरी ट्रेक्टर चालक ने गफलत व लापरवाही से ट्रेक्टर चलाते हुए मोटर साईकिल के टक्कर मार दी ।

इस हादसे में सीता देवी की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्ट मार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूल्हे की मां सीता देवी की मौत की इतला जैसे ही गांव पहुंची वैसे ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। घटना को लेकर गांव में चूल्हे तक नही जले।