20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निखरने लगा है मालपुरा के बम्ब तालाब का सौन्दर्य, अमृतं जलम् अभियान में जुट रहे लोग

अमृतं जलम् अभियान के तहत बम्ब तालाब में सफाई का कार्य चल रहा है  

less than 1 minute read
Google source verification
the-idol-of-malpura-s-bomb-pond

निखरने लगा है मालपुरा के बम्ब तालाब का सौन्दर्य, अमृतं जलम् अभियान में जुट रहे लोग

मालपुरा. राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत तीसरे दिन शुक्रवार को भी श्रमदान किया गया। आरएसी के जवानों ने इस पुनित कार्य में श्रमदान कर अपना योगदान दिया। बम्ब तालाब में चल रहे श्रमदान व सफाई से धीरे-धीरे तालाब का सौन्दर्य निखरने लगा है।


राजस्थान पत्रिका व भारत विकास परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे अमृतं जलम् अभियान के तहत बम्ब तालाब में सफाई का कार्य चल रहा है, जिसमें नगरपालिका की ओर से भी अपना पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।

अभियान की सराहना करते हुए पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने कहा कि अभियान से बम्ब तालाब के चारों तरफ सौन्दर्य नजर आने लगा है। बरसात के मौसम से पूर्व सफाई होने से बरसात के समय तालाब में स्वच्छ पानी की आवक होगी जो लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा।

तीसरे दिन भी भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा, एडवोकेट राजकुमार जैन, शशीकान्त पाठक, डॉ. राजकुमार गुप्ता, संयोजक रघुवीर सिंह आखतड़ी, अरविन्द टेलर, विपिन शर्मा, अम्बिका विजय, जयनारायण जाट, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष दिनेश विजय, रामलाल फौजी, कवि कौशल कौशलेन्द्र, लादू लाल जैन, विनोद टेमाणी, श्रेयांस जैन सहित कई लोगों ने बम्ब तालाब की सफाई के कार्य में अपना योगदान देते हुए तालाब का स्वरूप ही बदल डाला।

वही आरएसी के जवानों ने भी अभियान में अपनी भागीदारी निभाते हुए श्रमदान किया। तीन चले अभियान में बम्ब तालाब में सिद्धि विनायक गणेश मन्दिर से छत्रेश्वर महादेव मन्दिर तक पूर्ण रूप से सफाई होने से तालाब निखरने लगा है।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग