
निवाई नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में मौजूद सभापति व अन्य पार्षद।
निवाई. पालिका सभागार में नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमारी शर्मा की अध्यक्षता में साधारण सभा हुई। बैठक में वनस्थली रोड से बालाजी की बावड़ी तक सीसी रोड बनाने को लेकर चर्चा की गई। इसमें पार्षद राजकुमार करनानी ने अगली बैठक में रखने का प्रस्ताव रखा। चेयरमैन राजकुमारी शर्मा ने सभी पार्षदों से विकास में सहयोग करने व शहर की मुख्य सडक़ होने के कारण इसके निर्माण की स्वीकृति की बात रखी।
इस पर पार्षदों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव का पारित कर दिया। वार्ड एक हनुमान नगर में निर्माणाधीन पार्क का नामकरण करने पर चर्चा की गई। इस पर पार्षद रतनदीप गुर्जर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर नामकरण करने का विचार रखा। इस पर पार्क का नाम अटल पार्क रखने का प्रस्ताव पारित किया। बालिका सरस्वती स्कूल को भूमि आवंटन के पर भाजपा व कांग्रेस पार्षदों ने नि:शुल्क भूमि आवंटन करने पर सहमति जताई। घायल जानवरों के लिए एंबुलेंस खरीदने की स्वीकृति प्रस्ताव पर पार्षद रतनदीप गुर्जर ने एम्बुलेंस खरीदने के साथ ही कचरा परिवहन के लिए एक डम्पर भी क्रय करने का विचार रखा।
इस पर बोर्ड ने सर्वसम्मति दी। वार्ड 3 के जर्जर सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार के मुद्दे पर पार्षद पृथ्वीराज टाटावत, पार्षद सुशीला वर्मा व रमेश सोनी ने भवन की जर्जर अवस्था को देखते हुए उसे तोड़ कर नया सामुदायिक भवन बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया। बोर्ड ने वार्ड 18 श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में निर्मित सामुदायिक भवन की डीपीआर बनवाने एवं विकास के लिए स्वीकृति दी गई। इसके अलावा अन्य प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किए गए।
पार्षद रेखा भडाना, पार्षद बाबूलाल , योगेश जैन,उपाध्यक्ष पारस जैन, बनवारी लाल सैन, पार्षद पृथ्वीराज टाटावत, बाबूलाल माछलपुरिया, भाजपा पार्षद रतनदीप गुर्जर, रमेश सोनी, बाबूलाल माछलपुरिया ने आदि ने भी विचार रखे।नगर पालिका निवाई का जोनल डवलपमेंट प्लान बनाने पर सर्वसम्मति से निर्णय किया।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा
लाम्बाहरिसिंह. क्षेत्र के भोपालाव मंदिर परिसर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के चल रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ शनिवार को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि तहसीलदार मोखम सिंह ने स्काउट-गाइड सेवा भावना से समाज सेवा कार्य करने की बात कही।
अध्यक्षता कर रहे मुख्य ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी रमाशंकर स्वामी, जिला सहायक कमिश्नर रामबाबू विजयवर्गीय ने स्वच्छता के लिए प्रेरित करने की बात कही। दक्ष प्रशिक्षक दिनेश कुमार साहू ने बताया कि उत्कृष्ट स्काउट नरेश व बुद्धिप्रकाश को पुरस्कृत किया।
Published on:
07 Oct 2018 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
