
सनाढ्य ब्राह्मण समाज की नवगठित कार्यकारिणी ने ली शपथ
निवाई. सनाढ्य ब्राह्मण समाज की नवगठित तहसील कार्यकारिणी का बालिका छात्रावास में शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। महामंत्री रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि समारोह की शुरुआत भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष संत मनीषदास, अध्यक्ष सत्यनारायण पंचोली, संयोजक रामफूल शर्मा और पूर्व अध्यक्ष महेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इसके बाद संत मनीषदास ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए नवगठित से पदाधिकारियों से आव्हान किया। महामंत्री ने बताया कि नवगठित कार्यकारिणी में दामोदर, रघुवीर, सतीश व सीताराम को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इसी प्रकार गिरिजा शंकर को सह मंत्री, रामबाबू को कोषाध्यक्ष, सुनील मिश्रा को सहकोषाध्यक्ष, घनश्याम को कार्यालय मंत्री, कमलेश, नरेंद्र मिश्रा, भंवर शर्मा को संगठन मंत्री, सुनील शर्मा को मीडिया प्रभारी, जितेंद्र एवं अवधेश को प्रवक्ता, राकेश शर्मा व राकेश मिश्रा को विधि सलाहकार बनाया गया है।
कार्यकारिणी सदस्य के रुप नारायण, युवा अध्यक्ष नरेंद्र कांटोली, महिला प्रमुख ऊषा शर्मा, बालिका शिक्षा प्रमुख विनोद शर्मा, दत्तवास मंडल प्रमुख शंभूदयाल, शहर अध्यक्ष पवन शर्मा को बनाया गया है। समारोह में सभी पदाधिकारियों को संत मनीषदास ने शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुकेश शर्मा, मनोज मिश्रा, महेश शर्मा सहित विभिन्न गांवों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
हितेष अध्यक्ष व रमेश सचिव बने
टोंक. भारत विकास परिषद शाखा टोंक का सोमवार को होली स्नेह मिलन समारोह व साधारण सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान शाखा टोंक के चुनाव कर अगामी वर्ष 2022-2023 के लिए पादाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया।
चुनाव अधिकारी एडवोकेट अशोक कासलीवाल व पर्यवेक्षक रमेश चौधरी ने बताया कि चुनाव में अध्यक्ष हितेष कुमार, सचिव रमेश काला व वित्त सचिव के रूप में राधेश्याम शर्मा को बनाया गया है।
Published on:
21 Mar 2022 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
