13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वनस्थली बांध के पास जहरीला दाना खिलाकर17 मोरों सहित 20 पक्षियों का किया शिकार, ग्रामीयाों को देख आरोपित हुए फरार

17 मोर में से 9 नर एवं 8 मादा है। इसके अलावा दो कमेडिय़ां एवं एक टिटोड़ी है। कुल 20 पक्षी मृत पाए गए।  

2 min read
Google source verification
Peacock hunting

निवाई के दौलतपुरा गांव की नाडी में जहरीला दाना खाने से मरे राष्ट्रीय पक्षी।

निवाई. बिडोली ग्राम पंचायत के दौलतपुरा गांव में वनस्थली बांध के पास कुछ लोगों ने जहरीला दाना खिलाकर 17 मोर, दो कमेडिय़ा एवं एक टिटोड़ी को मार दिया। गिरदावर समरथ सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर दौलतपुरा निवासी गोपीचंद मीणा एवं ग्रामीणों ने सूचना दी है कि गांव के समीप स्थित नाडी पर अज्ञात 3 जनों ने मोरों को जहरीला दाना खिलाकर मार दिया।


इस पर गिरदावर सिंह एवं पटवारी गिर्राज मीणा मौके पर पहुंचे, जिनको देखकर मौके पर मौजूद तीनों आरोपी बाइक लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पक्षियों के मुंह से झाग आ रहा था। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इस पर वनपाल रघुनाथ सिंह एवं रामअवतार शर्मा मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि 17 मोर में से 9 नर एवं 8 मादा है। इसके अलावा दो कमेडिय़ां एवं एक टिटोड़ी है। कुल 20 पक्षी मृत पाए गए। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वनकर्मी मृत पक्षियों को पोस्टमार्टम के लिए निवाई संजय वन लेकर पहुंचे। उधर, गिरदावर सिंह में मामले की जानकारी दूरभाष पर पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाश शुरू की।


पांच के खिलाफ मामला दर्ज
बंथली. दूनी पुलिस थाने में नायब तहसीलदार समेत पांच जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला इस्तगासे से दर्ज कराया गया है। पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर मकान बेचने व रजिस्ट्री करवाने का मामला दर्ज किया है। दूनी थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपित दूनी निवासी मोहम्मद रफीक, गंगाधर खटीक, कन्हैयालाल माली, बतुल बानो व दूनी नायब तहसीलदार है।

मामले में पीड़ीत मोहम्मद सलीम ने बताया कि दूनी कृषि मंड़ी के सामने उसका पुश्तेनी मकान है। इसको उसके पिता ने 1975 में बनाया और हुडक़ो योजना में ऋण लिया। इसका पट्टा आज भी देवली पंचायत समिति में रहन के रूप में रखा है।

उसने बताया कि उसके भाई ने 1999 में तत्कालीन सरपंच से मिल फर्जी दस्तावेज तैयार कर पट्टा बना लिया। इसके बाद जब वह गत 6 अप्रेल को विवाह समारोह में बाहर गया था तो आरोपियों ने मिलकर मकान बेचकर नायब तहसीलदार के समक्ष कागजात पेशकर अन्य के नाम रजिस्टी करवा दी।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग