3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खननकर्ताओं की दबंगई, स्कूल परिसर में लगाए बजरी के ढेर, शिकायतों के बावजूद प्रशासन बरत रहा है अनदेखी

Gravel storage in school: खननकर्ता इतने दबंग हो गए हैं कि वे सिवायचक तथा सरकारी स्कूल के खेल मैदान तथा परिसर में बजरी का भण्डारण कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
खननकर्ताओं की दबंगई, स्कूल परिसर में लगाए बजरी के ढेर, शिकायतों के बावजूद प्रशासन बरत रहा है अनदेखी

खननकर्ताओं की दबंगई, स्कूल परिसर में लगाए बजरी के ढेर, शिकायतों के बावजूद प्रशासन बरत रहा है अनदेखी

टोंक. बनास नदी में बजरी खनन तथा परिवहन पर रोक लगाने वाली जिला प्रशासन की टीम कागजों से बाहर नहीं आ रही है। ये टीम कार्रवाई भी गाहे-बगाहे ही कर रही है। इसका उदाहरण ये है कि खननकर्ता इतने दबंग हो गए हैं कि वे सिवायचक तथा सरकारी स्कूल के खेल मैदान तथा परिसर में बजरी का भण्डारण कर रहे हैं।

चौंकाने वाली बात ये भी है कि लगातार शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन की टीम मूकदर्शक बनी हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैकि प्रशासन की जानकारी के बावजूद बजरी का खनन तथा परिवहन जारी है।

read more: बीसलपुर के पानी में डूबी बनास की गहलोद रपट , टोंक आने-जाने के लिए लगाना पड़ रहा 50 किमी का चक्कर

ऐसा ही एक मामला पीपलू उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडवाडी में सामने आया है। विद्यालय के खेल मैदान पर खननकर्ताओं ने बजरी के ढेर लगा दिए हैं। दर्जन डम्पर यहां खाली होते हैं और फिर से यहीं से परिवहन किया जाता है।

कोई भी तो नहीं आया
ग्रामीणों तथा स्कूल प्रशासन ने खेल मैदान पर किए गए बजरी के ढेर तथा परिवहन की शिकायत पीपलू के नायब तहसीलदार, तहसीलदार तथा उपखण्ड अधिकारी से की, लेकिन एक ने भी मौके पर आकर कार्रवाई नहीं की। इसके चलते खननकर्ताओं के हौशले बुलंद है।

read more:कांस्टेबल मुकेश जाट की हत्या का नही खुला राज, सर्वसमाज ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर दी धरने की चेतावनी

वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की टीम बजरी से भरे वाहनों को रोकने के बजाए नजर अंदाज करती है। इससे खनन तथा परिवहन जारी है। ऐसा ही हाल बरोनी थाना क्षेत्र में हाइवे पर रात के समय लगाए जाने वाले नाके पर देखने को मिलता है। जहां बजरी से भरे वाहन गुजरते तो हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की जाती है। इसकी भी शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई।

कैसे खेले विद्यार्थी
डोडवाडी स्कूल के खेल मैदान पर किए बजरी के ढेर के चलते विद्यार्थी खेल नहीं पा रहे हैं। वहीं अब विशेष शिविर भी लगाया जाएगा, लेकिन बजरी परेशानी बनी हुईहै।

नहीं कर रहे सुनवाई

दबंद खननकर्ताओं ने स्कूल के खेल मैदान पर बजरी के ढेर लगा दिए हैं। इसकी शिकायत पीपलू उपखण्ड के अधिकारियों से की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बजरी के ढेर से स्कूल प्रशासन को परेशानी हो रही है।
- रामप्रसाद मीणा, प्रधानाचार्य राजकीय माध्यमिक विद्यालय डोडवाडी

read more:बीसलपुर बांध में पानी का स्तर बढऩे से जलमग्न हुई खेतों में खड़ी फसलें


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग