21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिकायत पर कोचिंग सेंटर पर जांच करने पहुंचा दल , विद्यार्थियों से जानकारी लेकर दस्तावेज किए जब्त

कस्बा स्थित पुराने बंथली मार्ग पर संचालित कोचिंग संस्थान की मिली शिकायत पर बुधवार को जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक की ओर से गठित टीम जांच करने के लिए पहुंची। गठित दो सदस्यी विभागीय टीम ने कोचिंग संस्थान में मौजूद विद्यार्थियों से जानकारी लेकर संचालक की ओर से उपलब्ध कराए दस्तावेज जब्त किए।  

less than 1 minute read
Google source verification
शिकायत पर कोचिंग सेंटर पर जांच करने पहुंचा दल , विद्यार्थियों से जानकारी लेकर दस्तावेज किए जब्त

शिकायत पर कोचिंग सेंटर पर जांच करने पहुंचा दल , विद्यार्थियों से जानकारी लेकर दस्तावेज किए जब्त

दूनी. कस्बा स्थित पुराने बंथली मार्ग पर संचालित कोचिंग संस्थान की मिली शिकायत पर बुधवार को जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक की ओर से गठित टीम जांच करने के लिए पहुंची। गठित दो सदस्यी विभागीय टीम ने कोचिंग संस्थान में मौजूद विद्यार्थियों से जानकारी लेकर संचालक की ओर से उपलब्ध कराए दस्तावेज जब्त किए।

जांच में दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कस्बे में विभागीय टीम आने के बाद अन्य कोचिंग संचालकों में हडक़म्प मच गया और अध्ययन के लिए विद्यार्थियों को टीम के वापस नहीं जाने तक कोङ्क्षचग सेंटर से बाहर भेज इधर-उधर कर दिया।


अधिकारियों ने बताया कि गत दिनों शिकायतकर्ता ने संचालित इम्पीरियल कृषि कोचिंग संस्थान के खिलाफ फर्जी एवं अवैध संचालन कर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की शिकायत शिक्षा निदेशालय बीकानेर निदेशक को की। निदेशक के निर्देश पर जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक ने जांच दल गठित कर जांच के लिए भेजा।

जांच दल में शामिल राउमावि सोनवा प्रधानाचार्य महेश दाधीच व राउमावि छान के प्रधानाचार्य चन्द्रप्रकाश विजय ने चल रही कक्षाओं में मौजूद कक्षा 10वीं से उर्तीण सहित अन्य विद्यार्थियों के बेच से विद्यालयों का नाम सहित अलग-अलग बयान दर्जकर जानकारी ली।

इसके बाद टीम ने वहां मौजूद कोङ्क्षचग संचालक आत्माराम सैनी संस्थान की मान्यता सम्बंधी दस्तावेज मांगे। इसके बाद संचालक सैनी की ओर से दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद जांच टीम ने लिखित में कोचिंग संस्थान चलाने का प्रार्थना-पत्र लिखवा दस्तावेज जब्तकर जांच करने को लेकर साथ ले गए।

&कस्बे में स्थित कोचिंग सेंटर की जांचकर विद्यार्थियों से जानकारी लेकर संचालक से दस्तावेज लिए है। मान्यता सम्बंधी दस्तावेज की जांच की जाएंगी। फर्जी एवं अवैध होने पर कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय निदेशक बीकानेर भेजी जाएगी।
महेश दाधीच, जांच अधिकारी


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग