पति-पत्नी को डरा कर चोर ले गया नकदी व फोन
टोंकPublished: Nov 15, 2023 05:23:16 pm
आतिशबाजी के बीच एक मकान में छत से होकर घुसा चोर पेचकस से डरा पति-पत्नी से धक्का-मुक्की कर हजारों की नगदी व महंगा फोन ले गया।


पति-पत्नी को डरा कर चोर ले गया नकदी व फोन
आतिशबाजी के बीच एक मकान में छत से होकर घुसा चोर पेचकस से डरा पति-पत्नी से धक्का-मुक्की कर हजारों की नगदी व महंगा फोन ले गया। चोरी कोठारी मोहल्ला स्थित चार्टेंड एकाउटेंट आशीष जैन के घर हुई। पुलिस ने मामला दर्जकर चोर की तलाश शुरू कर दी। लक्ष्मी की पूजा के बाद देर रात आशीष व उसकी पत्नी कमरे में सो रहे थे। दूसरे कमरे में बीमार मां भोला देवी सो रही थी। इसी दौरान करीब 11.30 बजे छत के रास्ते नीचे मकान में आए चोर ने कमरे में पहुंच पति-पत्नी के पर्स निकाल बाहर आंगन में आ गया और कीमती सामान टटोलने लगा।