18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

Video: खुदाई कार्य में बाधा बनी दीवार, हटाने के लिए दिया नोटिस

टोडारायसिंह नगर की कोख में समाहित इतिहास आमजन के बीच रहस्य से पर्दा उठाने के लिए पुरातत्व विभाग की ओर से खुदाई कार्य में बाधा बनी दीवार को हटाने को लेकर सबंधित व्यक्ति को नोटिस दिया है।  

Google source verification

टोडारायसिंह . टोडारायसिंह गर की कोख में समाहित इतिहास आमजन के बीच रहस्य से पर्दा उठाने के लिए पुरातत्व विभाग की ओर से खुदाई कार्य में बाधा बनी दीवार को हटाने को लेकर सबंधित व्यक्ति को नोटिस दिया है।
उल्लेखनीय है कि पुरातत्व विभाग के तहत शहर स्थित प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार कार्य के बीच गत दिनों प्राचीन गोपीनाथ मंदिर के दाहिने भाग में खुदाई के दौरान मलबे में गणेशजी की प्राचीन मूर्ति मिली थी। जहां नजदीक भूमिगत कमरे रूपी तहखानों के अवशेष नजर आने के बाद हालही में विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. विनय कुमार गुप्ता व उपअधीक्षण पुरातत्वविद् मनोज कुमार दिवेद्वी ने संभावित क्षेत्र का दौरा कर उक्त संभावित क्षेत्र में खुदाई करवाने के आदेश दिए थे। जहां खुदाई में भूमिगत पक्की दीवारे मिली है। लेकिन दो दिन की खुदाई बाद बीते सप्ताह संभावित क्षेत्र में निर्मित दीवार बाधा बनने पर खुदाई बंद कर दी थी।

सबंधित व्यक्ति को दिया नोटिस
पुरातत्व विभाग जयपुर के वरिष्ठ संरक्षण सहायक महेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि संभावित क्षेत्र में मंदिर के निकट निर्मित दीवार के नीचे पक्की नींव नहीं होने से दुर्घटना की आशंका बनी है। श्रमिकों से करवाई जा रही खुदाई में अप्रिय घटना से बचने के लिए खुदाई कार्य रोक दिया था। इसके बाद बीते सप्ताह संभावित क्षेत्र में निर्मित दीवार को हटाने की प्रक्रिया के दौरान एक व्यक्ति की ओर से आपत्ति मिलने पर सबंधित व्यक्ति को नोटिस दिया गया है।