
पीपलू। जवाली क्षेत्र में अंधड़ से हुआ नुकसान।
पीपलू(रा.क.). उपखंड क्षेत्र के नानेर, हनुतियां, डोडवाड़ी, जवाली क्षेत्र में शुक्रवार शाम को हवाओं के साथ आए अंधड़ से काफी नुकसान हुआ हैं। नानेर गांव में गोवर्धन सिंह राजावत की चक्की की दुकान पर पेड़ टूटकर गिरने से टीनशेड़ क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं नानेर में ही डूंगरसिंह राजावत के मकान में टिन शेड उड़ गए।
इसी तरह जवाली पंचायत के खोड़ा जी ढ़ाणी में भंवरलाल बागरिया के 10 चद्दर उड़ गए, खाद्य सामग्री नष्ट हो गई। लादूलाल बागरिया, रामफूल यादव, रामनाथ यादव, कन्हैयालाल, राजाराम, सत्यनारायण, सीताराम, रामलाल, छोटूलाल के मकानों के टीनशेड़ उड़ गए। भैंरूजी मंदिर के छज्जे एवं पिलर क्षतिग्रस्त हो गए। मौजा में रामलाल,
बनवारी, प्रेमचदं, रामदेव, सोनू, नानूलाल बैरवा, राधाकिशन, रसाल, गलोल, रामराज, मथुरा देवी के सीमेंट के चद्दर उड़ गए, दीवारें ढह गई। इधर जयकिशनपुरा में आंधी तूफान से किसानों के खेतों में लगी सौर ऊर्जा की प्लेटों के टूटने से नुकसान हुआ है। किसानों ने आर्थिक सहायता दिलवाएं जाने की मांग की है।
आंधी से टूटी सौरउर्जा,जगह जगह हुआ नुकसान
पचेवर. क्षेत्र में दोपहर बाद आई अंधड़ से कई कच्चे घरों के छप्पर व टिनशेड उड़ गए। पारली के बजरंग नायक के कुएं पर लगी सौर उर्जा की प्लेट टूट गई। तेज आंधी से कई पेड़ उखड़ गए। वहीं आवड़ा गांव में बिजली के पोल भी टूट गए, जिससे बिजली ठप रही। दिन भर की उमस के बाद हल्की बारिश हुई, जिससे ग्रामीणों को राहत मिली।
टोडारायसिंह. कस्बे समेत ग्रामीण क्षेत्र में दिनभर तेज उमस के बाद शनिवार शाम तेज हवाओं के साथ बरसात हुई। इधर, तेज हवाओं के बीच कई गांवों में टीन शेड व छप्पर उडऩे के साथ पेड़ धराशाही हो गए। दतोब पंचायत के भादू का खेड़ा निवासी निजमा देशावाली के मकान की दीवार धराशाही होने के साथ टीनशेड़ उड़ गए। इसी प्रकार मोर, कूकड़, पथराजकलां, पन्द्राहेड़ा, बावड़़ी, गोपालपुरा, पंवालिया, लाम्बाकला समेत अन्य गांवो में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित हुई।
Published on:
05 Jul 2020 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
