ऐसा बदला मौसम की गर्मी हो गई छूमंतर
सुबह तक जारी रही बारिश
तेज हवाएं भी चली
टोंक. जिले में रविवार अलसुबह भी झमाझम बरसात हुई। जिले में पिछले चार दिनों से मौसम बदला हुआ है। ऐसे में गर्मी कम हो गई। वहीं तापमान भी लुढक़ गया है। जिले में तेज गर्जना के साथ बारिश का दौर शनिवार देर रात से शुरू हो गया।
जो रविवार सुबह तक जारी रहा। इससे सडक़ों पर पानी भर गया। बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह गया है।
जबकि 4 दिन पहले अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था। ऐसे में धूप में निकलना मुश्किल हो रहा था। इधर जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक जैन ने बताया कि कई जगह तेज तो कई जगह हल्की बारिश हुई है। जिले में पिछले 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक सबसे ज्यादा 10.10 एमएम बारिश गलवा और माशी डेम क्षेत्र में दर्ज की गई है।
इसी तरह टोंक में 4 एमएम, निवाई में 3एमएम, पीपलू और नासिरदा में 2-2 एमएम बारिश हुई है। इधर, जिले में 2 दिन पहले आए तूफान, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हुई। वहीं 59 लोग घायल हुए हैं। सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है।